रांची: कांके निवासी जमीन कारोबारी अवधेश कुमार पर गोली चलाने के मामले का रांची पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। मामले में संलिप्त 12 आरोपियों को रांची पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। बुधवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
कहा कि 14 सितंबर 2023 को कांके थाना अंतर्गत कांके ब्लॉक के पास आनंद नर्सिंग होम के सामने उपेंद्र गली में अज्ञात अपराधयों ने जमीन कारोबारी अवधेश कुमार को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। घटना अंजाम देने के बाद अज्ञात अपराध कर्मियों ने राजीव कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति से पिस्तौल सटाकर मोटरसाइकिल को लूटकर फरार हो गए थे।
इस संबंध में जख्मी अवधेश कुमार के भाई शैलेश कुमार उर्फ पप्पू यादव ने कांके थाना में केस दर्ज कराया था। इसमें जमीन कारोबारी चितरंजन कुमार, कृष्णा नायक, पंकज सहित दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले की गंभीरता से देखते हुए रांची एसएसपी के निर्देशानुसार ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो और सहायक पुलिस अधीक्षक मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि भू माफिया चितरंजन कुमार और अवधेश कुमार के बीच जगत पुरम कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर अनबन थी। चितरंजन कुमार द्वारा षड्यंत्र के तहत अपने गुर्गों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। तकनीकी सहयोग एवं प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं मुख्य आरोपी चितरंजन कुमार बिहार के जेल में 30 अगस्त से ही एक मामले पर जेल में बंद है।
READ ALSO : कालगर्ल सर्विस के नाम पर देशभर में ठगी, तीन धराए