Jamshedpur Census : जनगणना साल 2027 में होगी। मगर, इसके पहले सांख्यिकी विभाग इसका प्री टेस्ट कराने जा रहा है। यह प्री टेस्ट मानगो में 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा। जनगणना का यह रिहर्सल होगा। इस बार प्रीटेस्ट और जनगणना ऑनलाइन होगी। इसके लिए सरकार ने एक साफ्टवेयर तैयार किया है। प्रगणक इस साफ्टवेयर पर किसी भी परिवार की जानकारी ऑनलाइन भरेंगे। प्रगणक इस साफ्टवेयर को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और अपना आईडी पासवर्ड डाल कर खोलेंगे। प्री टेस्ट की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रगणकों और सुपरवाइजर की ट्रेनिंग कराई जाएगी। अंतिम जनगणना साल 2010 में ऑफ लाइन हुई थी।
तब प्रगणकों को प्रपत्र दिया गया था। इसी प्रपत्र पर उन्होंने परिवार की सारी जानकारी भरी थी। मगर, अब जो जनगणना होने जा रही है, वह ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन जनगणना के चलते अब इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत की संभावना न के बराबर होने की बात कही जा रही है। प्रगणक को परिवार की जानकारी लेने घरों तक जाना होगा। मकान की तस्वीर खींच कर साफ्टवेयर पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा, जियो टैगिंग भी करनी होगी। अगर कोई प्रगणक घर बैठे किसी परिवार की जानकारी साफ्टवेयर में अपलोड करना चाहेगा तो वह जियो टैगिंग नहीं कर पाएगा। उसका साफ्टवेयर बता देगा कि प्रगणक ने यह जानकारी किस जगह बैठ कर भरी है।
मकान के पते से इसका मिलान करने पर गड़बड़ी पकड़ में आ जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रगणकों को ऐप्लीकेशन में सभी कॉलम सिलसिलेवार भरने होंगे। वह पहला कॉलम पूरा भर लेगा तभी नीचे वाले कॉलम को भरने के लिए जा सकेगा।
पांच नवंबर तक चलेगी ट्रेनिंग
मानगो में 36 वार्ड में प्रीटेस्ट जनगणना कराने की तैयारी है। इसके लिए, लगभग 40 प्रगणक और सात सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। इनकी ट्रेनिंग तीन नवंबर से पांच नवंबर तक होगी। ट्रेनिंग के लिए जनगणना निदेशालय से सहायक निदेशक दिलीप कुमार आए हैं। मानगो में जनगणना के प्री टेस्ट का काम जिला सांख्यिकी अधिकारी कराएंगे। जिला सांख्यिकी अधिकारी अपर जिला जनगणना अधिकारी होते हैं। इसके अलावा, जिला जनगणना अधिकारी एडीसी होते हैं। जबकि, जिले के डीसी प्रधान जिला जनगणना अधिकारी होते हैं।
जिला सांख्यिकी अधिकारी बनाए गए डीसीएलआर
जमशेदपुर में जिला सांख्यिकी अधिकारी का पद कई महीने से खाली था। अब जब जिले में जनगणना का प्री टेस्ट होना है तो सरकार ने इस पद पर तैनाती कर दी है। फिलहाल, डीसीएलआर सच्चिदानंद महतो को जिला सांख्यिकी अधिकारी का भी चार्ज दिया गया है। इस संबंध में सरकार का आदेश जारी हो गया है। सोमवार को डीसीएलआर सच्चिदानंद महतो जिला सांख्यिकी अधिकारी का भी चार्ज ले सकते हैं।
साल 2021 में नहीं हो पाई थी
जनगणना जनगणना हर 10 साल में होती है। सरकार ने साल 2021 में जनगणना कराने का खाका तैयार किया था। इसके लिए कोल्हान में गम्हरिया में प्री टेस्ट जनगणना कराई गई थी। मगर, बाद में कोरोना के चलते वर्ष 2021 में जनगणना नहीं हो पाई थी।


