लोहरदगा : राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने को है। लोहरदगा में आगामी 13 अगस्त 2023 से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत आगामी 13 अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में ठहराव होगा।
रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को लोहरदगा रेलवे स्टेशन में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद से सप्ताह में दो दिन लोहरदगा के रास्ते रांची से नई दिल्ली और दो दिन नई दिल्ली से रांची लोहरदगा होते हुए राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन सुनिश्चित होगा। राजधानी एक्सप्रेस के शुभारंभ को लेकर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत और डीआरएम के बीच बातचीत हो चुकी है। रेलवे बोर्ड ने राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में ठहराव को लेकर विगत 24 जुलाई को ही अधिसूचना जारी कर दी थी।
हालांकि अधिसूचना जारी होने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे संशोधित किया गया था। जिसमें लोहरदगा रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर स्वीकृति तो दी गई, परंतु यह तय नहीं था कि राजधानी एक्सप्रेस कब से लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। अब एक बार फिर से सोमवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि 13 अगस्त को रांची से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में होगा।
इधर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सांसद सुदर्शन भगत समेत अन्य नेता व अधिकारी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। इसी तरह से 17 अगस्त को रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में होगा। राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में ठहराव को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में काफी पहले ही तैयारियों को पूरा कर लिया गया था। अब फिर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
राजधानी के ठहराव को लेकर यहां पर प्लेटफार्म संख्या दो और तीन का निर्माण किया गया है। इसके अलावा फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यापक तैयारियां भी की गई है। लोगों को लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा में ठहराव का इंतजार था। अब जाकर यह ठहराव सुनिश्चित हो रहा है।
अब सभी को आगामी 13 अगस्त का इंतजार है। जब राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रुकेगी। राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा रेलवे स्टेशन में ठहराव को लेकर दो मिनट का समय तय किया गया है। इससे लोहरदगा के साथ-साथ गुमला, सिमडेगा और लातेहार जिले के यात्रियों को लाभ पहुंचेगा