Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के बागबेड़ा में बीती रात चोरों ने तीन लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर-2 स्थित गणेश पूजा मैदान के पास की है। बीती रात ब्लॉक नंबर 66/2/1 निवासी गौरव कुमार सिन्हा के घर में लगभग चोर घुस आए। उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए। इस संबंध में सिन्हा ने रविवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
छत से होकर घर में घुसे चोर
बताया गया कि चोर घर की छत के रास्ते अंदर घुसे और रसोईघर से होकर मुख्य कमरे तक पहुंचे। उसके बाद उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवर और सामान निकाल लिए। चोरी हुए सामानों में एक सोने का मांगटीका, सोने का झुमका, चांदी की पायल, चार बिछिया, एक एप्पल मोबाइल फोन, हेडफोन और 1500 रुपये नकद शामिल हैं।
गहरी नींद में थे परिजन
पीड़ित गौरव ने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। अचानक उनकी बहन की नींद खुली तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और अलमारी के ताले टूटे पड़े हैं। जब सब लोग उठे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला और ऊपर के फ्लोर पर दस्तावेज बिखरे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही गौरव ने बागबेड़ा थाना को सूचना दी।
पुलिस ने छानबीन शुरू की
शुरू में पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन बाद में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना की खबर फैलते ही पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर और समाजसेवी मुदिता सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधि हर संभव सहयोग करेंगे। प्रतिनिधियों ने पुलिस से इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ दिन पहले बागबेड़ा पंचायत भवन में भी चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

