टेक डेस्क : टेक्नोलॉजी कभी भी स्थायी नहीं होता है। नए टेक्नोलॉजी का विकास निरंतर होता रहता है। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियां भी बाजार में स्थायी नहीं होता है। बाजार में ग्राहकों की पसंद के अनुसार कंपनी भी पसंद का उत्पाद बनाता है ताकि बाजार में उसकी मौजूदगी बनी रहे। कुछ ऐसा ही हलचल टेक्नोलॉजी की दुनिया में हो रही है। ट्वीटर को टक्कर देने के लिए मेटा थ्रेड्स ( Meta Threds) लगातार टेक बाजार में तेजी से उभर रही है।
अबतक ‘ मेटा थ्रेड्स’ के 80 मिलियन यूजर्स बन चुके है। जिसमें 27 प्रतिशत यूजर्स केवल भारत से है। दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर अमेरिका है। इसे कंपनी ने भारत में पिछले 6 जुलाई को ही लांच किया है। इसके बाद से टेक बाजार में सुर्खियां बटोर रहा है।
मेटा ने अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए काम शुरू कर दिया है :
मेटा एंड्रॉइड यूजर्स के Beta प्रोग्राम बनाने का काम शुरू किया है। कंपनी के एप लौंच होते ही अभी से यूजर्स को आकर्षित करने पर काम शुरू कर दिया है। मेटा थ्रेड्स एंड्रॉइड कंपनी के नए फीचर्स और बग्स को बहुत जल्द फिक्स करने में सहयोग करेगा।इसके अलावे कंपनी Beta यूजर्स के एप से Data collect करके डेवलपर्स को शेयर करेगा।
Meta के Founder मार्क जुकरबर्ग Meta Threds की सफलता को लेकर काफी संतुष्ट है। उन्होंने पूरे 70 लाख साइन अप होने पर खुशियाँ व्यक्त की और कहा कि शुरूआती सफलता से उम्मीदें और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफार्म काफी प्रसिद्ध होगा। वर्तमान में यूजर्स बिना देर किये ही इसे साइन अप कर सकते है। यूजर्स को पहले ही फीचर्स मिल जायेंगे।
जानिए थ्रेड ऐप कहां-कहां उपलब्ध हो सकती है :
इस सबंध ज्यादा जानकारी के लिए इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मसोरी ने बताया कि इस एप में Direct Massage नहीं कर सकते है। इसके साथ फॉलोइंग फीड के फीचर्स के साथ वेब वर्जन और क्रोनॉलॉजी के फीचर्स नहीं होंगे। उन्होंने आगे बताया कि अभी यह प्लेटफ़ार्म दुनिया के 100 देशों में उपलब्ध होगा।
हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से यह प्लेटफार्म यूरोप में उपलब्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस ऐप में कुछ नए बदलाव भी होंगे। जैसे इस एप में फॉलोइंग टैब उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि से गूगल के प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
अबतक इस एप को दुनिया में सबसे ज्यादा इंडिया में डाउनलोड किया गया है। 80 मिलियन से भी ज्यादा बार इस एप को डाउनलोड किया जा चुका है।
ये भी पढ़े : Instagram Threads की धूम, लॉन्च होते ही मिले 10 मिलियन यूजर्स
वीडियो में देखिये क्या है फीचर्स:
Video Source: Nation News