Home » Ballia: दो सड़क हादसों में जिले के तीन की युवकों की मौत, दो घायल

Ballia: दो सड़क हादसों में जिले के तीन की युवकों की मौत, दो घायल

by Rakesh Pandey
Udaipur Truck temp Collision
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


बलिया: दो अलग-अलग सड़क हादसों में गुरुवार को जिले के तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। दुर्घटना की सूचना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

पहली घटना: बलिया-बांसडीह मार्ग पर भीषण टक्कर

पहली दुर्घटना बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में बलिया-बांसडीह मार्ग पर हुई। घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार शुभम सोनी (24), मनीष जायसवाल (21), लव जायसवाल (20) और ऑटो चालक शिवम वर्मा (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के वक्त ऑटो चालक शिवम वर्मा कोहरे के कारण रास्ता साफ देखने के लिए सिर बाहर निकालकर देख रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और ऑटो चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शुभम सोनी और शिवम वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मनीष और लव की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

दूसरी घटना: बांसडीह-सहतवार मार्ग पर ऑटो पलटने से मौत

दूसरी दुर्घटना बांसडीह-सहतवार मार्ग पर दरांव गांव के पास हुई। यहां कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो के नीचे दबकर रघुनाथपुर पिंडहरा गांव के निवासी मोहित राजभर (24) की मौत हो गई।

सुबह हुई घटना का खुलासा


इस हादसे की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई, जब स्थानीय लोग खेतों की ओर गए और पलटे हुए ऑटो के नीचे मोहित का शव देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

परिवारों में शोक की लहर


इन हादसों ने मृतकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। शुभम, मनीष, लव, शिवम और मोहित के घरों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।

Related Articles