Home » JPC मीटिंग में टेबल पर कांच की बोतल फोड़ने वाले TMC सांसद हुए सस्पेंड

JPC मीटिंग में टेबल पर कांच की बोतल फोड़ने वाले TMC सांसद हुए सस्पेंड

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : संसद भवन में चल रही जेपीसी मीटिंग में दो सांसदों के बीच कहासुनी ऐसी बढ़ी कि बात कांच की बोतल फोड़ने तक पहुंच गई। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

22 अक्तूबर को संसद भवन में वक्फ बिल बोर्ड पर जेपीसी की बैठक बुलाई गई। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई और बात बढ़ती चली गई। तभी कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की बोतल मेज पर फोड़ डाली और खुद को ही चोटिल कर लिया।

टीएमसी नेता को लगे चार टांके

इस घटना में कल्याण बनर्जी को एक अंगुली औऱ अंगूठे में चोटें आई और उनके हाथ में चार टांके लगाने पड़े। मीटिंग के बाद आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें हाथ में चोट लगी है। इसके बाद कल्याण और गंगोपाध्याय समेत सभी नेता मीटिंग से बाहर चले गए। बाद में एआईएमएम के सांसद असुदुद्दीन ओवैसी और आप के नेता संजय सिंह कल्याण बनर्जी को पकड़ कर वापस मीटिंग हॉल में ले गए। इस तीखी झड़प के बाद बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि कल्याण ने अचानक बोतल उठाकर टेबल पर फोड़ दी।

क्या हुआ बैठक में
जेपीसी बैठक में ये बहस ओडिशा समूह के साथ बैठक के दौरान हुई। बैठक में जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली अपने सुझाव रख रहे थे। संसद परिसर में हुई इस घटना में कई रिटायर्ड जज, वरिष्ठ अधिवक्ता और बुद्धिजीवी मौजूद थे। इस दौरान कल्याण बनर्जी उठकर बोलने लगे। चूंकि वो इस बैठक में कई बार बोल चुके थे, इसलिए बीजेपी सांसद गंगोपाध्याय ने उनके बोलने पर आपत्ति व्यक्त की। सूत्रों ने बताया कि गंगोपाध्याय के रोकने पर कल्याण ने उन्हें बेहद आपत्तिजनक शब्द कहे। इसके बाद दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद गुस्से में तमतमाए टीएमसी नेता ने कांच की बोतल मेज पर पटक दी और वो खुद चोटिल हो गए।

मुझ पर गलत इल्जाम लगाया जा रहा

जेपीसी के चेयरमैन और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पूरी घटना की जानकारी दी। पाल ने कहा कि मैं सभी को पूरा समय देता हूं कि वे अपनी बात रखें। फिर भी मुझ पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद वक्फ बिल की जेपीसी से कल्याण बनर्जी को सस्पेंड कर दिया गया है।

बार-बार होता है इस बैठक में हंगामा

जेपीसी द्वारा वक्फ बोर्ड की बैठक में पहले भी हंगामा होता रहा है। पिछले सप्ताह हुई बैठक में भी जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया था। खबरों के अनुसार, विपक्षी सांसदों का आरोप था कि बीजेपी सांसद उनके खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं। विपक्षी सांसदों ने कहा कि समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने भी सबकुछ देखते हुए बीजेपी सांसदों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। दूसरी ओर बीजेपी सांसदों का आरोप था कि विपक्षी सांसदों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

Read Also: वक्फ बोर्ड की बैठक में TMC सांसद इस कदर भड़के कि टेबल पर ही फोड़ दी कांच की बोतल

Related Articles