नई दिल्ली : टीवी और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था, और उनकी स्थिति फिलहाल क्रिटिकल बताई जा रही है। अभिनेता की उम्र 70 साल है, और वह इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकारों में शुमार हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स फिलहाल जांच कर रहे हैं, लेकिन एक्टर के परिवार से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टीकू तलसानिया का करियर और पहचान
टीकू तलसानिया का जन्म 1954 में हुआ था। उन्होंने 1984 में टेलीविजन शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1986 में फिल्म ‘प्यार के दो पल’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। टीकू तलसानिया ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा उनके कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है। उनका हास्य अभिनय और संवाद अदायगी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।
टीकू तलसानिया के प्रमुख टीवी शो और फिल्में
टीकू तलसानिया ने अपने चार दशक लंबे करियर में कई हिट टीवी शो और फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘एक से बढ़कर एक’, ‘हुकूम मेरे आका’, ‘प्रीतम प्यारे और वो’, ‘गोलमाल है भाई सब गोलमाल है’, और ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ जैसे शो में दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं, फिल्मी दुनिया में भी उन्होंने ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘बोल राधा बोल’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘पार्टनर’, ‘धमाल’, ‘स्पेशल 26’, और ‘इश्क’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।
टीकू तलसानिया के जल्द ठीक होने की उम्मीद
टीकू तलसानिया के लिए यह खबर बहुत ही हैरान करने वाली है, लेकिन उनके चाहने वाले उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। उनकी उम्र और करियर को देखते हुए उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
Read Also- XLRI MAXI Fair 2025 : सोनू निगम और निखिल डी’सूज़ा के साथ XLRI के प्रतिष्ठित महोत्सव में मचेगा धमाल