Home » Bihar Crime News : बेगूसराय में चाची से एकतरफा प्यार में चाचा की हत्या, भतीजा और साथी गिरफ्तार

Bihar Crime News : बेगूसराय में चाची से एकतरफा प्यार में चाचा की हत्या, भतीजा और साथी गिरफ्तार

Begusarai Murder Case: चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में 11 मई को पुलिस को खेत में शव फेंके जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद हत्या की जांच तेज की।

by Rakesh Pandey
Begusarai murder case, murder of uncle, murder by nephew, one sided love for aunt, Begusarai Murder News, Bihar Crime News, Cheriabariyarpur firing case, country made pistol in murder, Begusarai News Hindi, crime news Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेगूसराय (बिहार): जिले में मानवीय रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एकतरफा प्यार में भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण था चाची के प्रति भतीजे की दीवानगी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी भतीजे और उसके एक साथी को हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Murder for One-Sided Love in Begusarai: चाची से प्यार में चाचा बना दुश्मन, खेत में फेंका शव

जानकारी के अनुसार, आरोपी भतीजा अपनी चचेरी चाची से एकतरफा प्रेम करता था। जब उसके चाचा को इस बात का पता चला, तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया। इसी बात से नाराज होकर भतीजे ने 11 मई को मौके पाते ही चाचा को गोली मार दी और शव को सिकरौली बहियार के मकई के खेत में फेंक दिया।

हत्या के 48 घंटे के भीतर खुला राज, हथियार बरामद

चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में 11 मई को पुलिस को खेत में शव फेंके जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद हत्या की जांच तेज की। शक के आधार पर मृतक के चचेरे भतीजे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा और खोखा भी बरामद किया गया।

DSP Confirms One-Sided Love Motive: गिरफ्तार आरोपी की पहचान और डीएसपी का बयान

पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी की पहचान बिट्टू कुमार, पिता जितेन्द्र कामती, निवासी सकरौली वार्ड नंबर दो के रूप में की है। मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि “हत्या की वजह आरोपी भतीजे का अपनी चाची के प्रति एकतरफा प्रेम था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हथियार भी बरामद किया गया है।

Read Also- Chaibasa Road Accident : चक्रधरपुर मेन रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना हादसा, तीन लोगों की मौत

Related Articles