Home » DC W vs UP W : यूपी ने दिल्ली से लिया हार का बदला, टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की

DC W vs UP W : यूपी ने दिल्ली से लिया हार का बदला, टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में, यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ, यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली से पिछली हार का बदला ले लिया।

यूपी की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाए। टीम की ओर से चिनेले हेनरी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 23 गेंदों में 62 रन बनाकर यूपी के स्कोर को मजबूत किया। हेनरी ने अपनी पारी में 8 छक्के और 2 चौके लगाए, जिससे टीम को एक मजबूत स्कोर मिल सका। इसके अलावा, किरण नवगिरे (17), दीप्ति शर्मा (13), और ताहलिया मैक्ग्रा (24) भी रन बनाने में सफल रहीं, हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने यूपी के छह विकेट 89 रन पर निकाल दिए थे, लेकिन हेनरी की धमाकेदार पारी ने यूपी के स्कोर को सम्मानजनक बना दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा जल्दी आउट हो गए। लैनिंग केवल 5 रन बना पाईं, जबकि शेफाली ने 24 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली के लिए 56 रन बनाकर सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों का योगदान कम रहा। मारिजन कप (9), एनाबेल सदरलैंड (5), जेस जोनासेन (5), साराह ब्रायस (5), निकी प्रसाद (18) और शिखा पांडे (15*) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। दिल्ली की टीम 144 रन तक पहुंचने से पहले ही सिमट गई।

यूपी की गेंदबाजी

यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजों में क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों ने 4-4 विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, चिनेले हेनरी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लेकर यूपी की जीत को पक्का किया।

प्लेइंग 11

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11 में किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), क्रांति गौड़ और साइमा ठाकोर शामिल थीं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप, जेस जोनासेन, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, और निकी प्रसाद थीं।

Read Also- ICC Champions Trophy :दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत तय: जानिए 3 बड़े कारण

Related Articles