लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ किया है कि ऐसे उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और यात्रा समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह बयान उस समय दिया जब वह कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर रहे थे। इसके बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यात्रा की पवित्रता को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम योगी ने बताया कि कांवड़ यात्रा से जुड़े हर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और जिन लोगों ने यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की है, वे कैमरों में कैद हो चुके हैं। उन्होंने कहा, “जो भी उपद्रवियों के भेष में कांवड़ यात्रा में घुसे हैं, वे सब जल्द ही बेनकाब होंगे। प्रशासन उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा।”
Kanwar Yatra : अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों को अपनी भीड़ में न शामिल होने दें। अगर कोई कांवड़ को खंडित करता है या श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करता है, तो आम लोग स्वयं कानून हाथ में लेने की बजाय प्रशासन को सूचना दें।
शिव भक्तों से स्वच्छता और संयम की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “शिव लोकमंगल के देवता हैं, वह आदिदेव महादेव हैं। ऐसे में हमें भी लोकमंगल का आचरण करना होगा। पुलिस और प्रशासन ने तो बेहतरीन व्यवस्थाएं दी हैं, लेकिन जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह इस व्यवस्था को बनाए रखे।”
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर शिवभक्तों (Kanwar Yatra) को गंदगी नहीं फैलानी चाहिए। खासकर चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें। सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को भी अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।