लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल के तहत 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले (UP PCS Transfer) किए गए। सबसे प्रमुख नियुक्ति में गरिमा स्वरूप को राज्य निर्वाचन आयोग का विशेष कार्य अधिकारी (OSD) बनाया गया है। इससे पहले वे बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत थीं।
इन अफसरों का हुआ तबादला
- अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नियुक्त किया गया है।
- विनोद कुमार गौड़ को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), फर्रुखाबाद बनाया गया है। वे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में उप सचिव थे।
- डॉ. अलका वर्मा, जो प्रतीक्षारत थीं, को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियुक्त किया गया है।
- गौरव रंजन श्रीवास्तव को UPPSC में उप सचिव के पद पर तैनाती मिली है।
UP PCS Transfer : जिलों में ADM स्तर पर भी हुए बदलाव
- अमित कुमार को अपर जिलाधिकारी, बहराइच बनाया गया है।
- महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी), लखनऊ में तैनात किया गया है।
- अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी, औरैया नियुक्त किया गया है।
- नरेंद्र सिंह, जो अभी तक उपजिलाधिकारी, मुरादाबाद थे, उन्हें उपनिदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ बनाया गया है।

Read Also: UP News : योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सोलर पंप पर मिलेगा 90% तक अनुदान, ऐसे करें आवेदन