लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते चार दिनों से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश (UP Weather) के बाद 18 जुलाई को मौसम ने ब्रेक लिया है। शुक्रवार को कई जिलों में तेज धूप निकली और तापमान में बढ़ोतरी हुई। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार यानी 21 जुलाई से एक बार फिर बारिश की वापसी होगी। बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव बन रहा है, जो एक बार फिर मानसून को सक्रिय करेगा।
आज धूप, कल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
शनिवार को बादलों की आवाजाही तो रहेगी, लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है। तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। वहीं रविवार रात से मौसम फिर पलटी खाएगा और सोमवार से तेज बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। यह सिलसिला 20 से 22 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है।
UP Weather : वाराणसी में औसत से 40% ज्यादा बारिश
वाराणसी में 1 जून से 18 जुलाई तक 260 मिमी औसतन बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 375.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो सामान्य से 40% अधिक है। हालांकि अब बनारस समेत पूर्वांचल में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना कम है, क्योंकि पहले से बना दबाव क्षेत्र आगरा की ओर शिफ्ट हो चुका है।
आगरा में मसूरी जैसा मौसम
ताजनगरी आगरा में शुक्रवार को मसूरी और मनाली जैसे मौसम का आनंद मिला। सुबह से दोपहर तक घने बादल और रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन देर रात तक बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा।
गुरुवार को आगरा में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान 30°C से नीचे आ गया। शुक्रवार को यह और गिरकर 28.5°C, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4° रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है।
मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने से सोमवार से फिर बारिश तेज (UP Weather) हो सकती है। तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
Read Also: Horoscope @19 July 2025 (Saturday | शनिवार) : आज का आपका दैनिक राशिफल एवं शुभ अंक