Home » Bihar BPSC Exam Protest : बिहार में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में हंगामा, MP पप्पू यादव समर्थक छात्रों ने पटना की सड़कों पर किया प्रदर्शन

Bihar BPSC Exam Protest : बिहार में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में हंगामा, MP पप्पू यादव समर्थक छात्रों ने पटना की सड़कों पर किया प्रदर्शन

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के विवाद को लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थक छात्रों ने रविवार को पटना के अशोक राजपथ पर जमकर हंगामा किया और सड़कों पर आगजनी कर दी, जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) जैसे संगठन भी शामिल हुए और बिहार बंद का समर्थन किया।

बीपीएससी 70वीं परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

13 दिसंबर 2024 को आयोजित बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान छात्रों ने कई अनियमितताओं का आरोप लगाया था। परीक्षार्थियों ने शिकायत की कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर पेपर समय से नहीं मिला और इसके सील पहले से खुली हुई थी। इसके बाद कई छात्रों ने परीक्षा कक्ष में जाकर पेपर और शीटें फेंक दी थीं, जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ।

बिहार सरकार के खिलाफ छात्रों का आक्रोश

सिर्फ छात्रों का प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि 4 जनवरी 2025 को 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित किया गया। इसके बावजूद छात्रों ने परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की है। इस आंदोलन को लेकर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। छात्रों का कहना है कि सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे।

Read Also- Los Angeles : आग की लपटों से धधक रहा लॉस एंजिल्स, 16 की मौत, 1 लाख लोग बेघर, 12,000 घर जलकर खाक

Related Articles