Home » Uttar Pradesh Board exam: प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित

Uttar Pradesh Board exam: प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा हुई स्थगित

परीक्षा के आयोजन या महाकुंभ में कोई असुविधा न हो, इस कारण प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके पीछे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को कारण बताया गया है। महाकुंभ में अब तक 59 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ जुट चुकी है। यह कदम दोनों घटनाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है और भीड़-भाड़ से बचने के लिए लिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा, “महाकुंभ में अब तक 57 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया है।” उन्होंने कहा कि परीक्षा के आयोजन या महाकुंभ में कोई असुविधा न हो, इस कारण प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

नकल रोकने के लिए किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध

बता दें कि परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी यदि अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाएंगे, उन्हें सात साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है। वहीं, यदि कोई परीक्षा अधिकारियों को धमकाने की कोशिश करता है, तो उसे 10 साल की सजा और ₹10 लाख का जुर्माना होगा।

54 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे बोर्ड परीक्षा में

गौरतलब है कि इस साल, उत्तर प्रदेश बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। इनमें से 27.32 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा देंगे और 27.05 लाख छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल होंगे। राज्य में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र खोले गए हैं और परीक्षा की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर 54 कंप्यूटरों से एक कंट्रोल रूम भी खोला गया है।

जल्द ही घोषित की जाएगी परीक्षा की नई तारीख

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे और दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक दो शिफ्टों में होगी। प्रयागराज में स्थगित परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

Related Articles