Home » UTTAR PRADESH :उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के नंदा नगर के छात्र निशांत पांडे का नीट में चयन: ऑल इंडिया लेवल पर मिला 8629 वां रैंक

UTTAR PRADESH :उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के नंदा नगर के छात्र निशांत पांडे का नीट में चयन: ऑल इंडिया लेवल पर मिला 8629 वां रैंक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : गोरखपुर के नंदा नगर के रहने वाले निशांत पांडे ने नीट 2023 मैं कुल 720 अंकों में से 645 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया लेवल पर 8629 वा स्थान प्राप्त कर एमबीबीएस में प्रवेश सुनिश्चित किया।
निशांत के पिता श्री शिव बिहारी पांडे पवित्रा देवी डिग्री कॉलेज मनीराम मैं प्रोफेसर है। निशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती नीलम पांडे एवं पिता तथा गुरुजनों को दिया ।
निशांत ने बताया कि उनका सपना है कि वह डॉक्टर बनकर समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों की सेवा कर सकें जो लोग चिकित्सकीय सुविधा से वंचित हैं उनको वह चिकित्सा सुविधा प्रदान कर सकें माता-पिता गुरुजनों तथा मित्रों ने निशांत को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles