RANCHI: मंईयां सम्मान योजना, प्रोन्नति मामलों और ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर झामुमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ और आधी-अधूरी जानकारी पर आधारित बयान जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आरोप बेबुनियाद हैं, क्योंकि भाजपा शासनकाल में वर्षों तक कैडर समीक्षा लंबित रही। फाइलों की गड़बड़ी के कारण कई प्रक्रियाएं बाधित थीं।
सरकार ने दिया लंबित प्रमोशन
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने हजारों कर्मचारियों को लंबित प्रमोशन दिया और पेंशन सहित सेवा लाभ को तेज गति से पूरा किया है। उनहोंने आरोप लगाया कि भाजपा उन अधिकारियों को लेकर चिंतित है जो सरकार से वेतन लेकर भाजपा के स्लीपर सेल के रूप में काम करते हैं। ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम पर भाजपा के आरोपों को उन्होंने राजनीतिक हताशा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हेमंत सरकार की सबसे सफल और लोकप्रिय पहल है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है। इसका पूरा डेटा सार्वजनिक है और इसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को इस कार्यक्रम की सफलता से असहजता इसलिए है क्योंकि हेमंत सरकार ने बिचौलियों और दलालों के प्रभाव को खत्म कर ग्रामीण, आदिवासी, पिछड़े और गरीब परिवारों को सीधे लाभ देना सुनिश्चित किया है। मंईयां सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि भाजपा को महिलाओं या कर्मचारियों की चिंता नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक जमीन खोने का डर सता रहा है। इस योजना से 50 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

