गणेश उत्सव पर बप्पा को प्रसन्न करने के 10 खास भोग व्यंजन
पहला दिन: मोदक
गणपति बप्पा का सबसे प्रिय व्यंजन। नारियल, गुड़ और आटे से बनी मिठास।
दूसरा दिन: श्रीखंड
दही, इलायची और केसर से बना स्वादिष्ट श्रीखंड।
तीसरा दिन: मोतीचूर लड्डू
गणपति बप्पा की दूसरी पसंद, गुड़-चाशनी में भीगे बूंदी के लड्डू।
चौथा दिन: पायसम
दूध, चावल और गुड़ से बना दक्षिण भारतीय स्वाद।
पाँचवाँ दिन: केला शीरा
सूजी, केला और दूध से बना नरम-मीठा प्रसाद।
छठा दिन: मेदू वडा
उड़द दाल से बने कुरकुरे वड़े।
सातवाँ दिन: नारियल भात
नारियल दूध और मसालों से सजा हुआ चावल।
आठवाँ दिन: पुरण पोली व सतोरी
गुड़-चना दाल से भरी पोली और खोया वाली सतोरी।
नवाँ दिन: रवा पोंगल
सूजी, मूंग दाल और घी-काजू से बना स्वादिष्ट प्रसाद।