BB18 की ट्रॉफी और 50 लाख जीतकर करणवीर ने मां के साथ मनाया जीत का जश्न
3 महीने की शानदार जर्नी के बाद करणवीर मेहरा बने BB18 के विजेता, 50 लाख और ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न!
करणवीर ने लाडले विवियन डीसेना और इंफ्लुएंसर रजत दलाल को हराकर ये साबित कर दिया है कि अगर मुश्किलों में भी हंसते-मुस्कुराते हुए आगे बढ़ा जाए तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
करणवीर मेहरा फिलहाल जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद करणवीर मेहरा ने पहली पोस्ट शेयर करके फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
करणवीर मेहरा ने मां और बहन संग शेयर की खुशियों भरी तस्वीरें, बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न!
करणवीर मेहरा की धांसू जीत से मां और बहन भी खुश, तीनों ने मिलकर मनाया जीत का धूमधाम जश्न
करणवीर मेहरा की जीत पर दिल से निकली खुशी, बोले- 'जनता का लाडला जीत गया!
बिग बॉस 18 का असली हीरो करणवीर मेहरा, ट्रॉफी जीतकर साबित किया – न्यूट्रल ऑडियंस की ताकत है बेमिसाल!
करणवीर मेहरा ने 'BB18' की ट्रॉफी जीतकर किया इतिहास रचने का काम, 3 महीने में दूसरी रियलिटी शो जीतकर साबित किया - एक्टर ही नहीं, बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं!
करणवीर मेहरा की शानदार जीत से फैंस में खुशी की लहर, जश्न का माहौल! हम भी देते हैं उन्हें ढेर सारी बधाइयां!