गर्मियों में भी रहिए कूल और हेल्दी

शरीर को अंदर से ठंडा रखते हैं ये ड्राई फ्रूट्स

अधिकतर ड्राई फ्रूट्स गर्म तासीर के होते हैं, लेकिन कुछ हैं जो शरीर को ठंडक भी देते हैं

गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स?

फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर खजूर गर्मी में डाइजेशन को सुधारते हैं

खजूर (Dates)

गर्मियों में खजूर को पानी में भिगोकर सुबह खाएं – दिन में 3-4 खजूर ही काफी

खजूर कैसे खाएं?

यरन, फाइबर, मैग्नीशियम से भरपूर किशमिश शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखती है

किशमिश (Raisins)

4-5 घंटे या रातभर भिगोकर किशमिश खाना सबसे अच्छा रहता है

किशमिश कैसे खाएं?

अंजीर पाचन के लिए बेस्ट, ठंडक देने वाला सुपर ड्राई फ्रूट

अंजीर (Figs)

1-2 अंजीर को पानी या दूध में भिगोकर खाएं, सीमित मात्रा में ही लें

अंजीर कैसे खाएं?

सुबह खाली पेट या दोपहर से पहले भिगोकर सेवन करें, शरीर रहेगा ठंडा

कब और कैसे खाएं ये ड्राई फ्रूट्स?

भिगोकर खाए गए ये ड्राई फ्रूट्स आपके शरीर को गर्मी से बचाएंगे और बनाएंगे एनर्जेटिक

गर्मियों में भी रहिए हेल्दी और कूल