क्या बैंक बंद करने जा रहे हैं आपके जनधन अकाउंट?
सरकार ने दी
आधिकारिक सफाई
इनएक्टिव अकाउंट को लेकर अफवाह
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरकार ने इनएक्टिव जनधन अकाउंट बंद करने का आदेश दिया है।
सरकार का जवाब आया सामने
वित्त मंत्रालय ने 8 जुलाई को स्पष्ट किया
"ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।"
क्या है सच्चाई?
सरकार ने इनएक्टिव अकाउंट बंद करने की बजाय
तीन महीने का पुनः-सक्रियण अभियान
शुरू किया है।
KYC से होगा अकाउंट एक्टिव
बैंक सभी निष्क्रिय खातों के खाताधारकों से संपर्क कर रहे हैं ताकि KYC पूरी कर खाते फिर से चालू हों।
जनधन योजना के फायदे
जीरो बैलेंस अकाउंट, बीमा, पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ—all in one!
इसलिए इनएक्टिव अकाउंट को चालू रखना है जरूरी।
भ्रम न फैलाएं, जागरूक बनें
सरकार ने
जनधन अकाउंट बंद करने की खबरों को गलत बताया
है। अगर आपका खाता इनएक्टिव है तो KYC कराएं और सेवाएं फिर से शुरू करें।