भारतीय रेलवे का नया नियम,
तय सीमा से ज्यादा सामान पर अब लगेगा जुर्माना!
भारतीय रेलवे अब एयरलाइंस की तरह लगेज लिमिट तय करने जा रहा है।
फिलहाल यह नियम उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के कुछ स्टेशनों पर ट्रायल के तौर पर लागू होगा।
किन स्टेशनों पर लागू होगा?
प्रयागराज, लखनऊ चारबाग,
कानपुर, बनारस,
अलीगढ़ जंक्शन
मुफ्त लगेज लिमिट तय –
फर्स्ट AC: 70 किलो
सेकंड AC: 50 किलो
थर्ड AC/स्लीपर: 40 किलो
जनरल: 35 किलो
लगेज लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा जुर्माना।
केवल वजन ही नहीं, बैग के
आकार (Size Limit)
पर भी होगी नजर!
रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें।
नया नियम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लागू किया जा रहा है। अब रेल यात्रा होगी और भी सुरक्षित और व्यवस्थित।