Viral Babas of Mahakumbh 2025: IITian बाबा, रबड़ी बाबा से लेकर कंप्यूटर बाबा तक
महाकुंभ मेला 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू, 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार कुछ विशेष भक्तों ने अपनी अनूठी विशेषताओं से सबका ध्यान आकर्षित किया। जानें कौन हैं ये भक्त।
एंबेसडर बाबा, इंदौर के महंत राजगिरी नागा बाबा, 35 साल से 1972 की विंटेज एंबेसडर कार में रहते हैं। कुंभ मेले में उनका राजदूत बाबा के नाम से सम्मानित किया जाता है।
बाबा मोक्षपुरी, पूर्व अमेरिकी सेना के दिग्गज माइकल, बेटे की मृत्यु के बाद भारत आए। 2000 में उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई, अब वे सनातन धर्म में मोक्ष की खोज कर रहे हैं।
पर्यावरण बाबा ने 2016 में वैष्णो देवी से कन्याकुमारी तक 27 लाख पौधे बांटे। अब तक 82 अनुष्ठान कर 1 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
रबड़ी बाबा, श्री महंत देवगिरि, निःस्वार्थ सेवा से भक्तों का दिल जीतते हैं। उनका दिन पूजा, ध्यान और प्रार्थना से शुरू होता है, जिसमें आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का प्रयास होता है।
चाय वाले बाबा, जो पहले चाय बेचते थे, अब बिना बोले और खाए 10 कप चाय पर जीवित रहते हुए छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए मुफ्त कोचिंग देते हैं।
कंप्यूटर बाबा, दास त्यागी, टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के शौकिन हैं। 1998 में संत ने उन्हें यह उपनाम दिया। कुंभ मेले में उन्हें लैपटॉप पर कार्टून देखते हुए देखा जाता है।
रुद्राक्ष बाबा अपने 108 तारों वाली रुद्राक्ष माला से प्रसिद्ध हैं, जिसमें 11,000 मनके और 30 किलोग्राम वजन होता है, जिसे वह हमेशा धारण करते हैं।