Home » Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर साधा निशाना

Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर साधा निशाना

गोरखपुर में जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में बोले सीएम

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘‘मृत्यु कुंभ’’ वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि “जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु और केरल से भी लोग महाकुंभ में आए थे। उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। लेकिन पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई उपद्रव हुए। जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ थे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था।”

उन्होंने यह भी कहा, “लेकिन हमने कहा कि यह मृत्यु नहीं, बल्कि मृत्युंजय है। यह महाकुंभ है। इस महाकुंभ ने साबित कर दिया है कि महाकुंभ के 45 दिनों में, हर दिन पश्चिम बंगाल से 50 हजार से एक लाख लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटनाओं के बाद इसे ‘‘मृत्यु कुंभ’’ करार दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़े को दबा दिया गया है।

ममता ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में संबोधन करते हुए कहा था, ‘‘भाजपा शासन में महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है।’’ इसके बाद, 20 फरवरी को ममता बनर्जी ने कोलकाता के पास न्यूटाउन में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि वह सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करती हैं।

Read also US airstrikes : अमेरिका का यमन पर भीषण हमला, सना व सअदा के इलाकों पर बमबारी

Related Articles