गुमला : झारखंड- छतीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुरुवार को अहले सुबह लगभग पांच बजे कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने रोगाडीह गांव के पास से तस्करी के लिए ले जा रहे 100 से अधिक गोवंशीय पशुओं के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी के बाद पशु तस्करों में खलबली मच गई है। कुरुमगढ़ पुलिस की यह दूसरी उपलब्धि है । इससे पहले भी कुरुमगढ़ पुलिस ने 120 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था । हालांकि उस समय पशु तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहें थे। मगर इस बार 10 पशु तस्करों को धर दबोचा गया। जानकारी के अनुसार कुरुमगढ़ थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करों के द्वारा भारी संख्या में तस्करी के लिए गोवंशीय पशुओं को थाना क्षेत्र से तस्करी कर ले जाया जाएगा । सूचना के बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया और कई जगह घेराबंदी की गई । बुधवार रात से ही पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी में लगी रही ।