जमशेदपुर : पीएमश्री योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले 22 स्कूलों शामिल किया जाएगा। इसके लिए जिले के कुल 377 स्कूलों को नॉमिनेशन के लिए चुना गया है। योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो स्कूलों को पीएमश्री योजना में शामिल किया जाएगा। जिले में कुल 11 ब्लॉक हैं ऐसे में 22 स्कूल का चयन होगा । जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी की मानें तो जिन 377 स्कूलों को नामिनेशन के लिए चयनित किया गया है उसमें से 36 हाईस्कूल हैं जबकि 341 प्राईमरी व मीडिल स्कूल है।
इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी गयी है। इसमें बताया गया है कि वे किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करेंगे और इसकी प्रक्रिया क्या होगी। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि नॉमिनेशन के लिए चयनित सभी स्कूलों से रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जो इस प्रतिस्पर्धा में बेहतर होंगे वे चयनित होंगे।
पीएम मोदी ने पांच सितंबर को योजना की घोषणा की थी:
पिछले साल पांच सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को लांच किए थे। केंद्र सरकार की इस योजना से 18 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए पीएमश्री योजना के तहत 27360 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस रहेगा। स्कूल की सुरक्षा, टीचिंग स्टाफ, वोकेशनल एजुकेशन, बिल्डिंग, पीएम पोषण, स्किल क्वालिफिकेशन पर विशेष जोर दिया जाएगा। साल में दो बार इंटर स्कूल स्पोर्टस भी करवाया जाएगा।
योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस तरह होगी:
पीएमश्री योजना के तहत रजिस्ट्रेशन https://pmshrischools.edcation.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है। जिस भी स्कूल का नाम सूची में है, वहां के एचएम स्कूल के यू-डायस कोड और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करेंगे और पोर्टल में पूछे गए सवाल का जवाब भरेंगे। साथ ही स्कूल का चार फाेटाे, स्कूल का डिक्लियरेशन व लाेकर बाॅडी का डिक्लियरेशन अपलाेड करना हाेगा। प्रधानाध्यापक के द्वारा भरे गए जवाब और डॉक्यूमेंट्स को बाद में जिला के पीएमश्री नोडल (प्राइमरी) द्वारा वेरिफाई किया जाएगा।
देश के 14597 स्कूलों को योजना के तहत करना है शामिल:
देश भर में पीएमश्री योजना के तहत 14597 स्कूलों को आदर्श स्कूलों के रूप में तीन चरणों की प्रक्रिया के बाद चयन किया जाएगा। केंद्र से सहायता प्राप्त करने के लिए स्कूल प्रतिस्पर्धा होगी। देश भर से प्रत्येक ब्लॉक से अधिकतम दो स्कूलों में एक प्राथमिक और एक माध्यमिक या उच्च माध्यमिक का चयन किया जाएगा। पीएमश्री योजना के तहत चयन और निगरानी के लिए स्कूलों की जियो टैगिंग की जाएगी। साल भर में चार बार स्कूलों को मौका मिलेगा। स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर खुद आवेदन करना होगा।