सेंट्रल डेस्क : मंगलवार को दोपहर के बाद लोग अपने-अपने काम में मगन थे, देश के कई इलाकों में धरती डोल रही थी। अचानक भूकंप (Earthquake in Delhi-NCR)के झटकों के चलते लोग सकते में आ गए। जिसको जहां समझ में आया वह उस ओर भागा। हालांकि अभी तक किसी तरह की जानमाल की क्षति की खबर सामने नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है।
अचानक लगे झटके, घबराए लोग
दरअसल, भूकंप के कई झटके लगने की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पहला झटका मंगलवार को सवा दो बजे के आसपास महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता 4.46 थी। इसके करीब आधे घंटे बाद करीब पौने तीन बजे दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। बताया जाता है कि कार्यालय में फर्नीचर और पंखे सहित अन्य सामान झटके के साथ हिलने लगे। जैसे ही लोगों को यह बात महसूस हुई के ये भूकंप के झटके लग रहे हैं, लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसे जहां समझ में आया वह उसी ओर खुद को सुरक्षित करने की कोशिश में लगा रहा। हालांके झटके हल्के पड़ते चले गए। भूकंप के झटके खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
नेपाल था भूकंप का केंद्र
जानकारी के अनुसार दोनों ही बार भूकंप का केंद्र नेपाल में था। करीब पौने तीन बजे आए झटके ज्यादा तेज थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। वैसे अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। झटके लगते ही लोग एक-दूसरे को आगाह करने के साथ-साथ खुली जगहों की ओर भागते हुए नजर आए। नेपाल की खबरों को जानने को लेकर लोग सामाचार माध्यमों पर नजर रख रहे हैं।
लखनऊ सहित कई जगह लगे झटके
भूकंप के चलते सबसे ज्यादा अफरातफरी दिल्ली, एनसीआर में रही। वहां उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर धरती के डोलने की खबरें आ रही हैं। लखनऊ और बरेली सहित कुछ अन्य जगहों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबरें आ रही हैं। प्रशासन की टीम सभी जिलों में मुस्तैद है ओर सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। वहीं लोग भी एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं। अपनों का कुशलक्षेम जानने में लोग लगे हुए हैं।
READ ALSO : अमेरिका में दर्दनाक हादसा, प्लेन क्रैश में सांसद, उनकी पत्नी, दो बच्चे समेत पांच की मौत