Home » मसाला कारोबारी का ड्राइवर ही निकला सात लाख की चोरी का मास्टर माइंड, धराया

मसाला कारोबारी का ड्राइवर ही निकला सात लाख की चोरी का मास्टर माइंड, धराया

by Rakesh Pandey
ड्राइवर ही निकला सात लाख की चोरी का मास्टर माइंड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : आठ अक्टूबर की दोपहर धनबाद के मसाला कारोबारी विशाल सावरिया की कार से सात लाख रुपये चोरी का मास्टर माइंड उनकी कार का ड्राइवर ही निकला। जामताड़ा प़ुलिस ने कारोबारी के ड्राइवर मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद स्थित सरायढेला के कोलाकुशमा के रहने वाले मोहित ने अपने साथी धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले मोनू राउत के साथ मिलकर इस चोरी की साजिश रची थी। जामताड़ा पुलिस टीम ने आरोपित मोहित के धनबाद स्थित घर से चोरी के 677,000 रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

ड्राइवर ही निकला सात लाख की चोरी का मास्टर माइंड

जबकि इस मामले का दूसरा मोनू घटना के बाद से बिहार भाग गया है। पुलिस आरोपित के तलाश में जुटी है। इस बात की जानकारी जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी सोमवार की शाम प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि इस मामले की शिकायत आठ अक्टूबर को दुमका रोड के कारोबारी कृष्णा कुमार साव ने जामताड़ा टाउन थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस को शुरूआती दौर से कारोबारी के ड्राइवर मोहित पर संदेह था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

लंबे अरसे से धनबाद के कारोबारी के पास काम कर रहा था मोहित:-

पुलिस की पूछताछ के क्रम में पता चला है कि आरोपित मोहित धनबाद के मसाला कारोबारी विशाल सावरिया के पास काफी लंबे समय से काम कर रहा था। कारोबारी उसे अक्सर ही तगादे के लिए उसे जामताड़ा के करमाटांड़, नारायणपुर, दुमका जिले के जरमुंडी समेत अन्य ठिकानों पर तगादे के लिए मोहित को भेजता था। कारोबारी के इसी विश्वास का फायदा मोहित ने उठाया और अपने साथी मोनू को बाइक से अपनी कार के पीछे आने को कहा। दोनों के बीच पहले से ही तय हो चुका था कि तगादे के पैसों को आठ अक्टूबर के दिन चुराना है।

साथी को बता ड्राइवर ने कार का दरवाजा बगैर लाक किए ही छोड़ा:-

जामताड़ा स्थित दुमका रोड के कारोबारी के पास तगादे के लिए कार लेकर पहुंचा मोहित अपने साथी मोनू को पहले ही बता चुका था कि कार से उतरने के बाद वह कार का दरवाजा खुला छोड़ देगा। फिर पैसों को कार में रखने के बाद जैसे ही जामताड़ा का कारोबारी उसकी कार से उतरकर अपनी दुकान में पहुंचा वह भी कार का दरवाजा बगैर लाक किए ही बहाने से अपनी कार से उतर गया। इसी बीच मोनू ने कार में रखे सात लाख रुपये टपा लिए। बाद में मोहित ने शोर मचाया कि उसकी कार के अंदर रखे पैसे चोरी हो चुके हैं।

READ ALSO : मसाला कारोबारी का ड्राइवर ही निकला सात लाख की चोरी का मास्टर माइंड, धराया

Related Articles