सेंट्रल डेस्क : आमतौर पर कोई महिला सौतन का होना बर्दाश्त नहीं करती। यहां मामला कुछ उल्टा ही था। महिला के पति और चार बच्चों के पिता को एक 21 साल की लड़की से प्यार हो गया। मामला शादी करने तक पहुंच गया। दोनों शादी करने कोर्ट भी पहुंच गए। इस रोचक वाकये में खास बात यह है कि युवक की बेगम को भी इस सौतन के आने को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं थी। मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले का है।
पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोग, लड़की भी अड़ी रही शादी के लिए
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक समुदाय का युवक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा था। इसके बाद जिला अदालत में शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा कोर्ट से लेकर पुलिस थाने तक चलता रहा। 21 साल की लड़की से शादी करने पहुंचे इस 4 बच्चों के बाप को जमकर लोगों का विरोध झेलना पड़ा। शादी होने से पहले ही हिंदूवादी संगठनों को जानकारी हो गई। मामले का जैसे ही पता चला, हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। उधर, लड़की ने भी जिद पकड़ ली कि वह शादी करेगी तो उसी आदमी से। हालांकि लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी। लोग इस बात पर भी हैरानी जता रहे थे कि जो आदमी शादी करने आया, उसकी पहली बीवी को भी इससे ऐतराज नहीं था।
मामला बढ़ा तो पुलिस ने मारी एंट्री
जिला न्यायालय में अभी हो-हंगामा चल रहा था कि किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर रणवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। न्यायालय से पुलिस सभी लोगों को अपने साथ थाने लेकर पहुंची। थाने में बिठाकर सभी पक्षों से उनकी बात सुनी गई, बयान लिए गए। युवती के परिजन भी वहां मौजूद थे। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बाद में युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं शादी करने पहुंचे युवक को भी पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ जाने दिया।
चर्चा का विषय बना यह मामला
यह मामला कई जगह चर्चा का विषय बना रहा। इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि युवती 21 साल की है। उसका अपने पड़ोसी युवक से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था जो दूसरे समुदाय का है। युवक पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। वहीं युवती की 3 बहनें और एक भाई है। शनिवार को ये लोग शादी के इरादे से जिला न्यायालय पहुंचे थे। युवती के भाई को इस बात की जानकारी मिल गई। इसके बाद वह गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी को लेकर कोर्ट पहुंच गया था।
वकीलों व मीडियाकर्मियों में भी हो गई झड़प
जिला न्यायाल पहुंचे हिंदूवादी संगठनों और युवती के भाई-बहनों ने मिलकर काफी समझाया। युवती पर समझाने का कोई असर नहीं हुआ और वह उसी युवक से शादी करने को लेकर अड़ी रही। मामला सुलझने के बजाय उलझता गया। हंगामा और शोरशराबा बढ़ा तो वकील और दूसरे लोग इकट्ठे हो गए। बताया जाता है कि इस दौरान वकीलों और मीडिया के लोगों में भी झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस सभी को अपने साथ लेकर थाने ले आई। जिसके बाद समझाकर युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
युवक ने दिया लिखित बयान, नहीं रखेगा युवती से रिश्ता
इस हाई वोल्टेज ड्रामे पर फिलहाल विराम लग गया है। युवक की ओर से थाने में लिखित तौर पर बयान दिया गया है। इस लिखित पत्र में उसने युवती से रिश्ता तोड़ने और आगे से संपर्क नहीं रखने की बात कही है। गौरतलब है कि युवक को नूंह हिंसा मामले में पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।