Home » अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप चिकित्सकों पर कसेगा शिकंजा, जांच को गठित हुई पांच टीमें

अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप चिकित्सकों पर कसेगा शिकंजा, जांच को गठित हुई पांच टीमें

by Rakesh Pandey
अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप चिकित्सकों पर कसेगा शिकंजा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : शहर में नियम को ताक पर रखकर नर्सिंग होमों को संचालित किया जा रहा है। इसमें कई वैसे नर्सिंग होम भी शामिल है जिसका न तो लाइसेंस है और न ही वहां पर कोई प्रशिक्षित डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं।

अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप चिकित्सकों पर कसेगा शिकंजा

वैसे लोगों के खिलाफ अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने पांच अलग-अलग टीम गठित की है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जांच करेगी और प्रत्येक शनिवार को सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
————–
लगातार मिल रही थी शिकायत
सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने कहा कि नर्सिंग होमों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसे देखते हुए जांच टीम गठित की गई है, जो लगातार जांच करेगी और प्रत्येक शनिवार को रिपोर्ट सौंपेगी।
————
इन-इन बिंदुओं पर की जाएगी जांच
– क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट : इसके तहत सभी नर्सिंग होमों को रजिस्ट्रेशन कराना है। इस एक्ट के तहत कई नियम-कानून बनाए गए हैं। उसका पालन हो रहा या नहीं, उसकी जांच की जाएगी।
—————-
– झोलाछाप डॉक्टर पर होगी कार्रवाई : वर्तमान में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए कोई बड़ा कानून नहीं है। इसका फायदा उठाकर झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस एक्ट के तहत झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।
————
– जितनी सुविधाएं उतनी ही ली जाएगी फीस : अभी तक नर्सिंग होमों द्वारा मनमानी राशि वसूली जाती है लेकिन अब इस एक्ट के तहत मनमानी राशि नहीं वसूल सकेंगे। एक्ट के तहत अस्पताल और डॉक्टरों की फीस का निर्धारण उसके अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर होगा। इसका रेट नर्सिंग होम में लगाना है।
——–
– मेडिकल वेस्ट निस्तारण : नर्सिंग होमों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट निस्तारण किस ढंग से किया जा रहा है, उसपर भी नजर होगी।
———-
– फायर सेफ्टी : अभी हाल ही में देश के कई अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं घटी है। इसे लेकर जमशेदपुर के नर्सिंग होमों में इसकी क्या व्यवस्था है, इसकी जांच की जाएगी।
————
– शिकायत पत्र : मरीज व उनके परिजनों द्वारा की जाने वाली शिकायत को किस तरह से निपटाया जाता है, उसकी जांच की जाएगी।
——–
किस क्षेत्र में कौन टीम करेगी जांच
– गोलमुरी एवं कदमा : इस क्षेत्र में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी व एनसीडी सेल की मौसमी चटर्जी जांच करेगी।
– साकची, परसुडीह व बागबेड़ा : इस क्षेत्र में जिला वीवीडी पदाधिकारी व मलेरिया निरीक्षक श्रवण कुमार जांच करेंगे।
– संपूर्ण मानगो, सिदगोड़ा व सीतारामडेरा : जिला यक्ष्मा पदाधिकारी व गुणवत्ता परामर्शी मौसमी रानी जांच करेगी।
– बिष्टुपुर, गोविंदपुर व टेल्को : जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा व डीपीसी हाकिम प्रधान जांच करेंगे।
– सोनारी, जुगसलाई व सुंदरनगर : सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष के प्रभारी पदाधिकारी व एचएम निशांत कुमार कुणाल जांच करेंगे।

READ ALSO : फ्रेंच बीन्स में है प्रोटीन का खजाना, सेहत रहे दुरुस्त, बीमारियों को रखता है दूर

Related Articles