Home » बैंकॉक में हो रहा विश्व के हिंदुओं का जुटान, सीएम योगी व आरएसएस प्रमुख करेंगे संबोधित

बैंकॉक में हो रहा विश्व के हिंदुओं का जुटान, सीएम योगी व आरएसएस प्रमुख करेंगे संबोधित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : बैंकॉक में विश्वभर के हिंदुओं का जुटान होने जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। ये दोनों कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। दरअसल, वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन द्वारा बैंकॉक में 24 से 26 नवंबर के तक विश्व हिंदू कांग्रेस-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव ने कहा…घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं

विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि बैंकॉक इस कार्यक्रम की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें तीन दिवसीय बौद्धिक सभा के लिए विभिन्न पृष्ठभूमि के हिंदू एक साथ आएंगे। हिंदू कांग्रेस 2023 में डॉ. मोहन भागवत, माता अमृतानंदमयी, योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की भागीदारी की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हैं।

60 से अधिक देश लेंगे हिस्सा

बैंकॉक में होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समुदाय के सामने उत्पन्न चुनौतियों, अवसरों का पाता लगाना और विचार-विमर्श के लिए व्यापक मंच प्रदान करना है।

सम्मेलन में विश्व के प्रसिद्ध वक्ता होंगे शामिल

बैंकॉक में 24 से 26 नवंबर के तक होने वाले इस सम्मेलन में विश्व भर के प्रसिद्धि वक्ता शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावे मशहूर लेखक आनंद रंगनाथन, इतिहासकार विक्रम संपत और अन्य प्रसिद्ध वक्ता संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी, फिल्म निर्माता विपुल शाह, भारत के सबसे बड़े चिकित्सा उपकरण निर्माता स्कैनरे टेक्नोलॉजी के संस्थापक विश्व प्रसाद अल्वा, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुराग मायराल, नेपाली अरबपति उपेंद्र महतो सहित अन्य शामिल होंगे।

22 जनवरी को पांच लाख मंदिरों में एक साथ होगी विशेष पूजा

इधर, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या मंदिर में मौजूद रहेंगे। वहीं, रामलला का जब अभिषेक किया जाएगा तब देशभर के लगभग पांच लाख मंदिरों में एक साथ विशेष पूजा करने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी भी दिन-रात चल रही है। इसे लेकर पांच नवंबर को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के लगभग 45 प्रांतों के कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत का वितरण किया जाएगा। इसके बाद देशभर में क्रमबद्ध तरीके से इसे किया जाएगा।

राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर भी एक पोस्ट किया गया है। इसमें कहा गया है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर देशभर के पांच लाख से अधिक मंदिरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए ‘पूजित अक्षत’ पांच नवंबर को विहिप के 45 प्रांतों से अयोध्या धाम आने वाले कार्यकर्ताओं को दिया जायेगा।

कार्यक्रम में देशभर के संत होंगे शामिल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक होगा। इसमें भाग लेने के लिए देशभर के संत शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक क्षण में चार हजार संत और 2500 देश के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित होंगे। इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है।

Related Articles