Home » Chhath Puja 2023: संध्या अर्घ्य से पहले शुद्ध किया जाएगा पानी, जानें स्थानीय निकाय ने क्या निकाला तरीका

Chhath Puja 2023: संध्या अर्घ्य से पहले शुद्ध किया जाएगा पानी, जानें स्थानीय निकाय ने क्या निकाला तरीका

by Rakesh Pandey
संध्या अर्घ्य से पहले शुद्ध किया जाएगा पानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : Chhath Puja 2023: जलस्रोतों का प्रदूषित होना बड़ी समस्या के रूप में सामने है। साल के बाकी समय इसपर ध्यान जाए या नहीं, छठ के समय तालाब व अन्य जलाशयों, उनके आसपास सफाई का मुद्दा जरूर उठता है। साल भर की गंदगी, कचरे को दो-चार दिन में इतना साफ कर पाना काफी मुश्किल है जिससे महापर्व छठ वाले स्वच्छता का भाव उत्पन्न हो। फिर भी जिम्मेदार संस्थाएं, संगठन कोशिश तो करते ही हैं कि छठ पर जलाशय व उसके आसपास सफाई कराई जाए। आज यानि रविवाद को महापर्व छठ पर संध्या अर्घ्य दिया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। छठ तालाबों की साफ सफाई पूर्ण हो चुकी है।

धनबाद नगर निगम ने निकाला यह तरीका
धनबाद नगर निगम की ओर से सभी तालाबों में ब्लीचिंग और चूना का छिड़काव शनिवार को कर दिया गया। छठ घाटों तक जाने वाले सभी गलियों एवं रास्तों को भी साफ कर दिया गया है। अब रविवार को संध्या अर्घ्य के समय से तीन घंटा पूर्व पानी में गैस क्लोरीन व फिटकरी डाले जाने की तैयारी है, ताकि पानी शुद्ध हो सके। वैसे एक बार फिर छठ घाट जानेवाले रास्ते में ब्लीचिंग एवं चूना का छिड़काव किया जा चुका है। सुबह-सुबह ही नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कई प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया।

तालाबों व सरोवरों में डाला गया ब्लीचिंग पाउडर
धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त ने निगम की टीम के साथ राजेंद्र सरोवर बेकारबांध, लोको टैंक पंपू तालाब, रानीबांध तालाब, राजा तालाब हीरक रोड सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण किया। सभी जगह ब्लीचिंग पाउडर, चूना और गैस क्लोरीन के छिड़काव करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश कर्मचारियों को दिए। इस दौरान सिटी मैनेजर से उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक घाट पर निगम के सफाई कर्मी अवश्य तैनात रहें।

छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग
नगर निगम की ओर से धनबाद नगरीय क्षेत्र के सभी 55 वार्ड के 150 तालाबों की साफ सफाई कराई गई है। छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं अस्थायी चेंजिंग रूम भी तैयार किए गए हैं।

छठ घाट पर रहेंगे दंडाधिकारी, मुस्तैद रहेंगे गोताखोर
महापर्व छठ का पहला अर्घ्य कुछ समय बाद शुरू होनेवाला है। शांति व्यवस्था एवं लोगों की सुरक्षा के लिए 131 छठ घाट पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। चिह्नित छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम भी मुस्तैद रहेगी। दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक और सोमवार को सुबह चार बजे से दस बजे तक नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड़ छठ तलाब, बेकारबांध, रानीबांध, लोको टैंक पंपू तालाब, खोखन तालाब, सुगियाडीह तालाब और मटकुरिया छठ तलाब के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

यहां भी रहेंगे दंडाधिकारी
इसके साथ ही टुंडी, तोपचांची, निरसा, एगारकुंड, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, पुटकी अंचल, बाघमारा के छठ तालाबों के लिए भी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तलाब, रानी बांध धैया, सुगियाडीह, गोविंदपुर छठ तालाब, खुदिया नदी, कुम्हारडीह छठ तालाब, देवियाना बड़ा तालाब, पंचायत डैम के नीचे एमएस छठ घाट, खुदिया नदी छठ घाट कालुबथान, मैथन छह नंबर छठ घाट, हरिहरपुर के राजाबांध छठ घाट और हरिहरपुर के लखनपुर बांध में गोताखोरों के साथ तैराकों भी उपस्थित रहेंगे।

आज व कल 15 स्थानों पर बैरिकेडिंग
महापर्व छठ पर रविवार एवं सोमवार को 15 स्थान पर बैरिकेडिंग की गई है। इन स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रविवार को दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक और अगले दिन सोमवार को अहले सुबह दो बजे से सुबह नौ बजे तक पूजा टाकीज, बेकारबांध छठ घाट के प्रवेश द्वार, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपू तालाब के पूर्वी भाग, पंपू तालाब के पश्चिमी भाग, रानीबांध तालाब पेट्रोल पंप के पास, आइएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, करकेंद मोड़, मेमको मोड़, राजा तालाब तथा हीरक रोड राजा तालाब जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग रहेगी।

READ ALSO :

छठ महापर्व पर आज बहेगी भक्ति की धारा, लोकगायिका निशा पांडे व ममता राउत का यहां भव्य कार्यक्रम

Related Articles