जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकाेत्तर दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 25 नवंबर से शुरू हाेगी और 6 दिसंबर तक चलेगी। यह परीक्षा दाे पालियाें में ली जाएगी। इसकी पहली पाली जहां सुबह 10 बजे दाेपहर 1 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पाली दाेपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। परीक्षा शुरू हाेने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियाें काे अपने केंद्र पर रिपाेर्ट करने काे कहा गया है।
25 नवंबर से 10 केन्द्रों पर शुरू हाेगी पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा
इस परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम काेल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया गया है। ऐसे में छात्र वेबसाइट पर विजिट कर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। विवि की ओर से बताया गया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसे छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर डाउनलाेड कर सकते हैं। स्नातकाेत्तर सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। जहां करीब 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा:
टाटा काॅलेज चाईबासा, जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा, जमशेदपुर वर्कर्स काॅलेज, करीम सिटी काॅलेज जमशेदपुर, काेआपरेटिव काॅलेज जमशेदपुर, एसबी काॅलेज चांडिल, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, घाटशिला काॅलेज घाटशिला, बहरागाेड़ा काॅलेज बहरागाेड़ा।
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बनायी गयी टीम:
इस परीक्षा काे कदाचारमुक्त बनाने के लिए काेल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी केंद्राधीक्षकाें काे निर्देश जारी किया है। इसमें परीक्षा की सभी तैयारी समय पर पूरा करने के साथ ही कड़ी निगरानी में परीक्षा आयाेजित करने काे कहा गया। इसके साथ ही विवि ने तीन अलग अलग टीम का भी गठन किया है जाे अलग अलग केंद्राें का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लेगी। अगर यह टीम किसी काे चीटिंग करते हुए पकड़ती है ताे उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।