Home » चक्रवात मिचौंग कई राज्यों में मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चक्रवात मिचौंग कई राज्यों में मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

by Rakesh Pandey
चक्रवात मिचौंग कई राज्यों में मचा सकता है तबाही
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ में बदल गया है, जो सोमवार यानी 4 दिसंबर की सुबह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकरा सकता है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मिचौंग तूफान के असर से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है, जिससे भारी तबाही मच सकती है। तूफान की संभावना के चलते तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

 48 घंटों में एक गहरे चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका
मिचौंग की रफ्तार धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। जल्दी ही पूर्वी तट से टकराने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, कम दबाव का एक क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। इसके अगले 48 घंटों में एक गहरे चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तूफान मिचौंग के कारण रविवार से उत्तरी तमिलनाडु तट और दक्षिण आंध्र तट पर तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।

100 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेंगी हवाएं
तूफान का अपडेट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग सोमवार को सुबह चेन्नई से निकलकर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच कहीं टकरा सकता है। आईएमडी ने आशंका जताई है कि तूफान के टकराते समय हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व के हिस्सों और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को मछली पकड़ने या फिर किसी अन्य व्यापार के लिए नहीं जाने की चेतावनी दी है।

आंध्रप्रदेश और ओडिशा में भी दिखेगा असर
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट में कहा है कि मिचौंग तूफान के चलते इलाके में 21 सेंटीमीटर या उससे भी बेहद तेज बारिश होने की संभावना है। मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी देखने को मिलेगा। इन दोनों राज्यों में तटवर्ती इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों के साथ लोगों को भी समुद्र के आसपास जाने से मना किया गया है।

स्कूल और कॉलेज 4 दिसंबर तक रहेंगे बंद
मिचौंग तूफान के चलते तमिलनाडु में अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक, पुडुचेरी, कराईकल और यमन इलाकों के सभी स्कूल-कॉलेजों को 4 दिसंबर को बंद रखने की घोषणा की गई है। बता दें कि पुडुचेरी और तमिलनाडु के ज्यादातर इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। हालांकि, कल यानी शुक्रवार को इन इलाकों में मानसून की रफ्तार कम हुई है। तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में मानसून अभी भी सक्रिय है। इसके चलते राज्य में पिछले एक महीने से भारी बारिश का दौर जारी है।

एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात
मौसम विभाग ने भी तूफ़ान के कारण भारी बारिश की आशंका भी जताई है और हालात को समझते हुए एनडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात कर दिया गया है। ये टीमें तमिलनाडु, ओडिशा, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तैनात की गई हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने  अधिकारियों को चक्रवाती तूफान मिचौंग से प्रभावित होने वाले इलाकों के लोगों के लिए निकालने और उनको हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

इन राज्यों में बारिश और कोहरे की संभावना
उधर आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर अरब सागर और इससे सटे उत्तरी महाराष्ट्र-गुजरात तटों पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक एक तरफ रेखा बनी हुई है, इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी। छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश होगी। यहां बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, असम मेघालय में कोहरा छाया रह सकता है।

READ ALSO:

दुनिया भर में चहुमुखी विकास व सुधार है जी-20 का उद्देश्य : अर्जुन मुंडा

Related Articles