स्पोर्ट्स डेस्क : स्पेन में आयोजित यूरोपीय क्रिकेट सीरीज में हमजा सलीम डार ने अद्वितीय बल्लेबाजी की है। उन्होंने केटालुनिया जगुआर और सोहल हास्पिटेलेट के खिलाफ मुकाबला करते हुए सिर्फ 43 गेंदों में शानदार 193 रन बनाए। इसी के साथ 43 गेंदों में 193 रन बनाते हुए टी10 क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
43 गेंदों में बनाए 193 रन
स्पेन में चल रहे यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में हमजा सलीम डार ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। उन्होंने केटालुनिया जगुआर और सोहल हास्पिटेलेट के खिलाफ मुकाबला करते हुए सिर्फ 43 गेंदों में 193 रन बनाए। इससे उन्होंने टी10 क्रिकेट फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
केटालुनिया की टीम को हमजा की बराबरी नहीं
मुकाबले में केटालुनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और हमजा की इस तूफानी पारी की बदौलत वह महज 10 ओवर में 257 रन बनाई। इस खेल में खास बात यह रही कि पूरी टीम के कुल स्कोर का 75% हिस्सा हमजा ने ही बनाया।
हमजा का विश्वासपूर्ण स्ट्राइक रेट
बता दें कि हमजा ने अपनी पारी में 449 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 43 गेंदों में 193 रन बनाए, जिससे हर गेंद पर उन्हें 4 रन से ज्यादा मिले।
छक्के और चौके ने बदला मैच का मिजाज
हमजा ने अपनी इस पारी में 22 छक्के और 14 चौके जमाए, जिसकी वजह से उनकी टीम ने यह मैच एक तरफा अपनी ओर कर लिया और जीत हासिल की। इसके साथ ही, वह T10 क्रिकेट फॉर्मेट में लियुस ड्यू प्लूय की सबसे बड़ी पारी से 30 रन आगे निकल गए हैं।
हमजा का करियर स्टैटिस्टिक्स
बाएं हाथ के बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने अब तक T10 क्रिकेट में 121 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34.97 की औसत और 232 के स्ट्राइक रेट से 3113 रन बनाए हैं। उनके नाम क्रिकेट के इस छोटे से फॉर्मेट में 3 शतक और 18 अर्धशतक हैं, जो उनकी बल्लेबाजी की महारत को दर्शाते हैं।