Home » टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खरीदी 2 सीटर जगुआर, जानिए कार की खासियतें और कीमत

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खरीदी 2 सीटर जगुआर, जानिए कार की खासियतें और कीमत

by Rakesh Pandey
Mohammad Shami Buys Jaguar fType
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक नई कार खरीदी है (Mohammad Shami Buys Jaguar fType )। रेड कलर की ये कार जगुआर लैंड रोवर की एफ टाइप है। इस 2 सीटर लग्जरी कार की कीमत भारतीय बाजार में करीब सवा करोड़ रुपए है। मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए थे, लेकिन चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे।

कार का नंबर भी शमी का लकी नंबर

मोहम्मद शमी की ये रेड कलर की कार इस समय सुर्खियों में है। मुंबई में इस कार को शोरूम में देखा गया, जहां से इसे मोहम्मद ने खुद रिसीव किया। कार का नंबर भी मोहम्मद शमी का लकी नंबर है। शमी 11 नंबर की जर्सी पहनते हैं और इस कार का नंबर भी 0011 है। शमी की इस कार का नाम Jaguar F-Type है। इस कार (Mohammad Shami Buys Jaguar fType )के कुल तीन वेरियंट भारत में उपलब्ध हैं, जिसमें से शमी ने Coupe R-Dynamic 2.0 खरीदा है।

जानिए Jaguar F-Type की कीमत

इस कार की एक्स शोरूम प्राइस तो 99 लाख 98 हजार रुपए है, लेकिन रोड टैक्स और इंश्योरेंस समेत तमाम चीजों को मिलाकर इसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख के आसपास हो जाती है।

शमी के पास एक नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी है। उनके पास जीटी 650 मिस्टर क्लीन वैरिएंट है जो टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपए से शुरू होती है और 3.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम ) तक जाती है। GT 650 ने रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में GT 535 को रिप्लेस किया और यह रॉयल एनफील्ड की प्रमुख मोटरसाइकिल बन गई है। GT 650 एक कैफे रेसर-टाइप मोटरसाइकिल है।

Mohammad Shami Buys Jaguar fType जानिये खासियतें

जगुआर एफ-टाइप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कार महज चंद सेंकड में तेज रफ्तार पकड़ लेती है। यह स्पोर्ट्स कार 3.7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार टू-सीटर है, जो 5000 सीसी के इंजन के साथ उपलब्ध है। (Mohammad Shami Buys Jaguar fType) इस कार में 8 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं। बता दें कि Jaguar F-Type कार भारत में कुल तीन वेरियंट में आती है। 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली इस कूप का इंजन 295 बीएचपी पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसको 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस टू सीटर कार में चार एयरबैग दिए गए हैं।

मोहम्मद शमी के चोट के रिकवरी में समय

मोहम्मद शमी इस समय क्रिकेट से दूर हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद उन्होंने अपने कुछ स्कैन कराए थे, जिसमें एक चोट सामने आई। इस वजह से उनको आगे खेलने के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम से अनुमति लेनी थी, लेकिन वे इस चोट से रिकवर नहीं हो पाए। इस चोट में किसी सर्जरी की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इससे उबरने के लिए आपको समय चाहिए। यही कारण है कि शमी इस समय फिटनेस का तो ख्याल रख रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर रहे।

READ ALSO: ‘दी मैड्स’ का नया गाना ‘यादें’हुआ रिलीज, जर्नलिज्म के बाद अब एक्टिंग में दम दिखाएंगे अभिषेक श्रीवास्तव

Related Articles