Home » ILT20:अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज नवीन उल हक पर इंटरनेशनल लीग टी20 ने लगाया 20 महीने का बैन

ILT20:अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज नवीन उल हक पर इंटरनेशनल लीग टी20 ने लगाया 20 महीने का बैन

by Rakesh Pandey
ILT20
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर इंटरनेशनल टी20 (ILT20) ने 20 महीनों का बैन लगाने का ऐलान किया है। नवीन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद इस फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था, ताकि वह टी20 फॉर्मेट में अपना पूरा ध्यान लगा सकें। हालांकि, अब इंटरनेशनल टी20 लीग ने उन्हें नियमों के उल्लंघन पर बैन लगाया है। नवीन इस टी20 लीग में शारजाह वॉरियर्स टीम से खेलते हैं।

नवीन को शारजाह वॉरियर्स ने टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए साइन किया था। शारजाह वॉरियर्स द्वारा एक और साल के विस्तार की पेशकश की गई थी। लेकिन, दूसरे सीजन के लिए उन्होंने रिटेंशन नोटिस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

ILT20 ने लगाया 20 महीने का प्रतिबंध

अनुशासन समिति द्वारा मामले की जांच के बाद नवीन उल हक को ILT20 ने 20 महीने का प्रतिबंध लगाया। नवीन अपने समझौते के दायित्व का पालन करने में विफल रहे हैं। आईएलटी20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा, “हमें यह ऐलान करने में गर्व नहीं है, लेकिन सभी पक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धताओं का पालन करें और यह समझें कि गैर-अनुपालन से दूसरे पक्ष को नुकसान हो सकता है।

नवीन उल हक दुर्भाग्य से शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों का पालन करने में विफल रहे और ऐसे में लीग के पास उन पर 20 महीने का प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।“ उन्होंने कहा, “नवीन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पारदर्शी तरीके से की गई और इसमें शामिल दोनों पक्षों को अपनी प्रजेंटेशन तैयार करने और पेश करने के अवसर दिए गए।

वर्ल्ड कप के बाद लिया वनडे से संन्यास

हाल ही में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद नवीन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ILT20: हालांकि, नवीन ने वर्ल्ड कप से पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि वे टूर्नामेंट के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। नवीन ने वनडे को अलविदा कहने के पीछे कारण बताते हुए कहा था कि वो सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलन चाहते हैं।

ILT20 में 9 मैचों में लिए थे 11 विकेट

नवीन उल हक ने हाल में खत्म हुए इंटरनेशनल टी20 लीग के सीजन में शारजाह वॉरियर्स टीम की तरफ से खेला और 9 मैचों में उन्होंने 24.36 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किए थे। नवीन को शारजाह वारियर्स की ओर से इस साल की शुरुआत में उन्हें खिलाड़ी करार की शर्तों के अनुसार रिटेंशन नोटिस भेजा गया था।

इसके बाद इस पूरे मामले में इंटरनेशनल टी20 लीग की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति, जिसमें लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट भी शामिल थे, उन्होंने नवीन और शारजाह वॉरियर्स दोनों ही पक्षों को बारी-बारी से सुना और उसके बाद उन्होंने इसमें नवीन को दोषी पाते हुए उनपर इस लीग में खेलने से 20 महीन का बैन लगाने का ऐलान कर दिया।

अब तक ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

नवीन ने अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेला (ILT20)। वनडे को वो अलविदा कह चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका खेलना जारी रखा है। अफगानी पेसर ने अपने करियर में 15 एकदिवसीय मुकाबले खेले। इसके अलावा वे 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 32.18 की औसत से 22 विकेट झटके। साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 20.70 की औसत से 34 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

मालूम हो कि नवीन एक तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। हाल ही में 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए खेले और टूर्नामेंट के बाद ODI से संन्यास ले लिया। 24 वर्षीय खिलाड़ी IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का हिस्सा हैं।

READ ALSO : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खरीदी 2 सीटर जगुआर, जानिए कार की खासियतें और कीमत

Related Articles