पॉलिटिकल डेस्क। PM Narendra Modi , Road Show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अयोध्या यात्रा का शेड्यूल तय हो चुका है। पीएम अयोध्या यात्रा के दौरान कब कहां क्या करेंगे इसकी पूरी लिस्ट बनाकर तैयार है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। इस बड़े कार्यक्रम के पहले, पीएम मोदी 30 दिसंबर को भी अयोध्या की यात्रा करेंगे, जहां उनका रोड शो और जनसभा होगी।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन:PM Narendra Modi
PM Narendra Modi 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर, वे रोड शो और जनसभा भी करेंगे। गौरव दयाल, अयोध्या के कमिश्नर, ने इस योजना के बारे में जानकारी दी और शनिवार को इसकी तैयारी और सुरक्षा की समीक्षा की गई।
अयोध्या के कमिश्नर कर रहे हैं खास तैयारी
PM Narendra Modi के के 30 दिसंबर की यात्रा की तैयारी में कमान अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने अपने हाथो ने ली है। इस यात्रा को लेकर कमिश्नर गौरव दयाल ने एक बैठक रखी और पीएम मोदी की 30 दिसंबर की यात्रा को लेकर जानकारी भी साझा की है। मुख्यमंत्री भी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उच्च स्तरीय (हाई एंड) सेवाओं के लिए लखनऊ में भी बैकअप प्लान तैयार रखा गया है। पीएम 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। वह एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम में PM Narendra Modi भी मौजूद रहेंगे। वहीं अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 22 जनवरी, उद्घाटन के बाद 50-55 हजार लोग रोज अयोध्या आएंगे। इसलिए प्रशासन द्वारा इसको लेकर जम कर तैयारी की जा रही है।
एयरपोर्ट के पास जनसभा और रोड शो: PM Narendra Modi
Narendra Modi 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट के पास स्थित मैदान में जनसभा करेंगे और रोड शो करेंगे। दयाल ने बताया कि मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, फिर वह रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक रोड शो करते हुए जाएंगे। तैयारी और स्वागत की बड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं ताकि इस महत्वपूर्ण घटना में सुरक्षितीकरण हो सके।
READ ALSO: UP-BIHAR वाले तमिलनाडु में साफ करते हैं TOILET, DMK नेता दयानिधि मारन ने दिया विवादित बयान