जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) फॉर्म में संशोधन का मौका दे दिया है। बोर्ड ने एलओसी फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है। parikshasangam.cbse.gov.in पर करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलों को 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा, जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन करने वाले छात्रों को 1000 रुपए जमा करना होगा।
गौरतलब है कि छात्रों के विवरण के लिए एलओसी फॉर्म जारी किया गया था, जिसे हर छात्र के लिए भरा जाना अनिवार्य था। इससे पहले सुधार करने का मौका बोर्ड ने नहीं दिया था। स्कूलों व स्टूडेंट्स के आग्रह पर करेक्शन विंडो खोला गया है।
CBSE : यहां हाे सकता है सुधार
बोर्ड से कहा है कि उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में खुद का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा। उम्मीदवार अपने नाम में हुई गलतियों को सिर्फ सुधार सकता है।
CBSE बोर्ड: 10वीं व 12वीं परीक्षा केलिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(CBSE) ने गुरुवार को 10वीं-12वीं कीपरीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड डेटशीट जारी की। हालांकि, प्रमुख विषयों में कोई बदलाव नहीं कियागया है। दसवीं के तिब्बती भाषा विषय का पेपर पहले 4 मार्च को निर्धारित था, अब 23 फरवरी को होगा। वहीं, रिटेल विषय की परीक्षा 16 फरवरी को होनी थी,जो अब 26 फरवरी को होगी।
12वीं में फैशनस्टडीज की परीक्षा 11 मार्च को होनी थी, अब 21मार्च को होगी। बताते चलें कि दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी। वहीं,12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेगी। रिवाइज्ड डेटशीट सीबीएसई की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
READ ALSO : XLRI JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआइ के सिग्मा-ओइकोस ने जीता कम्यूनिटी इंपैक्ट अवार्ड