Home » Tata Motors का बड़ा दावा : इस साल भारत में ईवी बिक्री की वृद्धि दर घटकर 40-45 प्रतिशत रहेगी

Tata Motors का बड़ा दावा : इस साल भारत में ईवी बिक्री की वृद्धि दर घटकर 40-45 प्रतिशत रहेगी

by Rakesh Pandey
Tata Motors
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली। Tata Motors का अनुमान है कि इस साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री की वृद्धि दर घटकर 40-45 प्रतिशत रह जाएगी। इसकी वजह तुलना के लिए आधार का बड़ा होना है।

Tata Motors पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी इस साल चार और ईवी मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बुधवार को पंच ईवी पेश किया। उन्होंने कहा कि कंपनी को उद्योग की ईवी की वृद्धि दर की तुलना में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

पांच ईवी उत्पादों की पेशकश करने की तैयारी में Tata Motors

चंद्रा ने कहा कि दो साल पहले ईवी का आधार प्रभाव बहुत कम था। पिछले कैलेंडर वर्ष में इसमें लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, लेकिन अब आधार बड़ा हो रहा है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह लगभग 90 हजार से एक लाख तक हो जाएगा। इस उच्च आधार पर, मुझे लगता है कि वृद्धि लगभग 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तक रह जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां तक Tata Motors की बात है, तो पांच ईवी उत्पादों की पेशकश के साथ कंपनी उद्योग की वृद्धि दर को मात देने की स्थिति में है।

 

Tata Motors

12 से 15 प्रतिशत के बीच अभी ईवी का हो रहा प्रोडक्शन

Tata Motors की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह 12 से 15 प्रतिशत के बीच हैं। सौभाग्य से, हम आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) में भी बढ़ रहे हैं।
कंपनी ने 2023 में कुल 69,153 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे। इसके साथ ही कंपनी अपनी नई योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है। आने वाले समय में टाटा के कुछ और प्रोडक्ट ईवी इंडस्ट्री में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है।

 

 

 

 

READ ALSO:

Share market crash: शेयर मार्केट में मचा हाहाकार , लाखों निवेशकों के पैसे डूबे

Related Articles