Home » पूरा हुआ अनुष्ठान, नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर में रामलला विराजमान

पूरा हुआ अनुष्ठान, नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर में रामलला विराजमान

by The Photon News Desk
Ram Mandir Anusthan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Ram Mandir Anusthan : पूरा विश्व टकटकी लगाए था। आखिर वह शुभ घड़ी आ गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 22 जनवरी को दोपहर शुभ मुहूर्त पर अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि पर बने नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हुआ। श्रीराम जन्मभूमि कृतार्थ हुई। शालिग्राम शिला से निर्मित श्रीराम के विग्रह की अलौकिक छवि को पूरी दुनिया ने अपने टीवी सेट पर देखा। पूरे अनुष्ठान का लाइव प्रसारण किया गया।

Ram Mandir Anusthan : गर्भगृह में अनुष्ठान, बाहर चलता रहाभजन-कीर्तन

शुभ घड़ी में श्रीराम लला के भव्य मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा था। वहीं मंदिर के बाहर देश-दुनिया से जुटे संत व अन्य लोग भजन-कीर्तन कर रहे थे। बीच-बीच में जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से पूरे किए गए। इसके साथ ही भारत के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। इस पल का इंतजार सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को सैकड़ों वर्षों से था।

Ram Mandir Anusthan

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में ये रहे शामिल

सोमवार को दोहपर के समय शुरू हुई प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, महंत नृत्य गोपालदास, आनंदीबेन पटेल सहित कई संत-महात्मा व अन्य विशिष्ट हस्तियां शामिल हुईं। अनुष्ठान के बाद मंदिर परिसर में बैठे संत-महात्माओं को महंत नृत्य गोपालदास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य विशिष्ट हस्तियों ने संबोधित किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 दिन से चल रहे उपवास को चरणामृत देकर संत-महात्माओं की अनुमति से तोड़ा गया।

विशेष विमान से पहुंचे मोदी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 11 बजे स्पेशल विमान से राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर का उन्होंने भ्रमण किया। मंदिर परिसर का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम मोदी अयोध्या में कुबेर टीला गए। इसके उनके दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम था।

चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किया गया था। पुलिस हर तरफ सतर्क-सजग रही। चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी गई थी। सुरक्षा एंजेंसियों के साथ-साथ नई-नई तकनीक से भी हर एक हलचल पर नजर रखी जाती रही। जगह-जगह चेकिंग, सादे कपडों में पुलिस की तैनाती समेत ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जा रही थी।

Ram Mandir Anusthan : सुरक्षा में इतने जवानों की तैनाती

अयोध्या में अलग-अलग वीवीआईपी सिक्योरिटी, सिक्योरिटी में 4231 जवानों की तैनाती की गई है। इसके तहत प्रमुख लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर चार डीसीपी, छह एडीसीपी, 14 एसीपी, 90 इंस्पेक्टर, 500 सब इंस्पेक्टर, 2181 हेड कांस्टेबल, 189 महिला कांस्टेबल, 04 मोबाइल पुलिस वाहन व 70 बाइकर्स मुस्तैद रहे। इसके अलावा एडिशनल एसपी समेत 16 इंस्पेक्टर, 56 सब इंस्पेक्टर, 750 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 320 हेड कांस्टेबल और 18 महिला सिपाही मुस्तैद रहे। होमगार्ड जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था।

25 क्षेत्रों में रही ड्रोन से निगरानी

यूपी के पश्चिमी जोन के 25 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया था। वहां पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है। इन क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। यहां पर अलग से 50 से ज्यादा अतिरिक्त बल तैनात हैं। पूरे अनुष्ठान में किसी प्रकार की विघ्न-बाधा नहीं आई और काफी सहज तरीके से सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संपन्न कराए गए।

READ ALSO : भारत के साथ दूसरे देश भी हुए राममय, कनाडा ने 22 जनवरी को अयोध्या राम दिवस किया घोषित

Related Articles