पटना। Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर है और इसी वजह से बिहार के कांग्रेस MLA को एक साथ रहने को कहा जा रहा है। कांग्रेस चाहती है कि किसी भी तरह की टूट फ्लोर टेस्ट से पहले उनकी पार्टी में ना हो।
बिहार में किस पार्टी के पास कितनी सीटें?
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में RJD के पास 79 विधायक हैं। वहां कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के पास 12, सीपीआई के पास 2, सीपीआई (एम) के पास 2 और AIMIM के पास एक सीट है। एनडीए गठबंधन के पास बिहार में इस समय बहुमत है। बीजेपी के पास 78 विधायक, जेडीयू के पास 45 विधायक, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के पास 4 और निर्दलीय विधायक 1 है।
Bihar Politics: 28 जनवरी को ली थी नीतीश ने शपथ
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी के साथ गठबंधन करके बिहार में एनडीए की सरकार बना ली थी। नीतीश ने 28 जनवरी की शाम 5 बजे 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बिहार की इस नई सरकार में विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
READ ALSO : चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर मोदी ने RLD को NDA के पाले में लाने का तैयार किया समीकरण