नई दिल्ली। Farmers Protest : गुरुवार को तीसरे दिन पंजाब के किसानों का आंदोलन जारी रहा। किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ड्रोन के माध्यम से आंसू गैस के गोले दाग रही है। इससे निबटने के लिए किसानों का जत्था रोज-रोज नये प्रयास कर रहा है। बड़ी संख्या में किसानों ने शंभू बॉर्डर पर डेरा डाल रखा है। किसान यहां से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Farmers Protest : ड्रोन से बरसाए जा रहे आंसू गैस के गोले
किसानों के लिए सबसे मुश्किल ड्रोन से बरसाए जा रहे आंसू गैस के गोले से हो रही है। इससे बचने के लिए किसानों ने देसी जुगाड़ खोजा है। किसान पांच रुपये के पतंग उड़ा कर ड्रोन को गिरा दे रहे है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। लोग किसानों के इस आइडिया की तारीफ कर रहे है। इस जुगाड़ को देख कर लोग भी हैरान है।
शंभू बॉर्डर पर डेरा जमाये हुए हैं किसान
आंदोलन पिछले बार से भी ज्यादा बड़ा और असरदार हो, इसके लिए पंजाब के किसान प्रदेश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली जा रहे है. संगरूर, बरनाला, अमृतसर से 2 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों में किसान शंभू बॉर्डर पर डेरा जमाये हुए हैं। किसानों को रोकने के हरियाणा सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था काफी की है। हर जगह नाकेबंदी की गई है। अंबाला का शंभू बॉर्डर के समीप किसानों को रोकने की कोशिश जारी है। अगर किसान इसे पार कर जाते हैं तो उन्हें आगे भी रोका जायेगा।
किसान इन मांगों के लिए कर रहे प्रदर्शन
-स्वामीनाथन कमीशन रिपोर्ट लागू हो
-एमएसपी खरीद की गारंटी देने औऱ इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग
-किसानी की लागत पर 50 फीसदी फायदा देने की मांग
-कर्ज माफ करने की मांग
-आंदोलन में जो केस दर्ज किसानों पर हुए उसे वापस लिया जाए
-मनरेगा में 200 दिन काम देने और दिहाड़ी बढ़ाकर 700 रुपये की जाये।
READ ALSO : किसानों के प्रदर्शन से ट्रेन परिचालन बाधित, फ्लाइट का तीन गुना बढ़ा किराया