Home » कौन है शाहजहां शेख, जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे भाजपा नेता, हाई कोर्ट ने भी लिया संज्ञान

कौन है शाहजहां शेख, जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे भाजपा नेता, हाई कोर्ट ने भी लिया संज्ञान

by The Photon News Desk
Sandeshkhali Violence
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Sandeshkhali Violence : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक गांव संदेशखाली को लेकर सूबे और देश में सियासी बवाल मचा हुआ है। यहां की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के शाहजहां शेख और अन्य नेताओं पर यौन शोषण यहां तक कि गैंगरेप तक के आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिलाएं सामने आई हैं, तो बीजेपी ने इसे सियासी मुद्दा बना दिया है। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए सुनवाई का आदेश दिया है।

महिलाओं का आरोप, सालों से किया जा रहा यौन उत्पीड़न

Sandeshkhali में महिलाओं ने पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन किया था। महिलाओं का आरोप है कि स्थानीय TMC नेता Shahjahan Sheikh और उनके गिरोह ने उनका बंदूक की नोक पर जबरन सालों तक यौन उत्पीड़न किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, शेख के साथियों ने आदिवासियों की जमीन के बड़े हिस्से पर बलपूर्वक कब्जा भी कर लिया है। महिलायें प्रदर्शन करते हुए शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं।

Sandeshkhali Violence : कौन है यह शाहजहां शेख

शाहजहां शेख 42 साल का है। शेख ने बांग्लादेश सीमा के पास उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली ब्लॉक में मछली पालक और ईंट भट्टों के मजदूर के तौर पर शुरुआत की थी। 2004 में शेख ने ईंट भट्टों के यूनियन के नेता के रूप में राजनीति में प्रवेश किया।

साल 2012 में उसने तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद से प्रदेश की सत्ता के गलियारों में Shahjahan Sheikh का कद लगातार बढ़ा। 2018 में शेख ‘सरबेरिया अग्रहटी ग्राम पंचायत’ का उप प्रमुख बन सुर्खियों में आया। शेख राजनीति के साथ-साथ व्यापार में भी लगातार सक्रिय रहा है। यही वजह है कि उसे स्थानीय लोगों का समर्थन मिलता रहा है। इसी वजह से पार्टी में भी उसका प्रभुत्व बना हुआ है।

READ ALSO : प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और यूएई के रिश्ते को दिया नया आयाम

Related Articles