देवघर : Double Murder in Deoghar : नगर थाना क्षेत्र के नीचे सिंघवा तालाब के पास सोमवार की आधी रात के बाद एक दंपति की निर्मम हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस लोमहर्षक घटना को अंजाम देने वाला नशेड़ी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हत्या करने में प्रयोग किया गया लोहे का रॉड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Double Murder in Deoghar – बिहार के झाझा के रहनेवाले थे दंपति
हत्या के शिकार हुए 60 वर्षीय अनुज कुमार बरनवाल और उनकी 55 वर्षीय पत्नी बासमती देवी मूल रूप से सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के रहने वाले थे। करीब दस वर्ष से नीचे सिंघवा तालाब के पास घर बनाकर रहते थे। घर में ही उन्होंने एक जेनरल स्टोर खोल रखा था। इस दुकान में पत्नी बैठती थी। वहीं अनुज की सरकारी बस स्टैंड के पास एक पान की गुमटी थी। इन दोनों की चार बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है।
Double Murder in Deoghar – अंदर से बंद था घर, पुलिस ने तोड़ा शटर
दंपति की हत्या करने वाला युवक अमन महथा उर्फ फुचका इसी इलाके का रहने वाला था। उसका घर इनके घर से करीब आधा किमी की दूरी पर है। दंपति के शव घर के अंदर ही लहूलुहान हालत में पड़े पाए गए। पत्नी का शव कमरे के दरवाजा के पास तो पति का बाथरुम के पास पड़ा हुआ पाया गया। मृत पड़े अनुज के हाथ में घर की चाबी थी। वहीं पास में हत्या में प्रयोग किया गया रॉड रखा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घर अंदर से बंद था। ऐसे में पुलिस दुकान का शटर काटकर अंदर घुसी और कमरे के छज्जा में छुपकर बैठे आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया। बताया जाता है कि आरोपित युवक ड्रग्स के नशे का आदि था।
Double Murder in Deoghar – शोर सुनकर घर के बाहर जुट गए थे लोग
मृतक के रिश्तेदार मुकेश बरनवाल ने बताया कि वह दंपति के घर के पास रहता है। उन्हें आसपास के लोगों ने सूचना दी कि घर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। उसने बताया कि रात करीब 12:16 बजे उसने दंपति के फोन पर काल किया लेकिन बात नहीं हो पाई। उसके बाद वह आसपास के लोगों को लेकर वहां पहुंचा। अंदर शोर सुनाई दे रहा था। साथ ही युवक भी नजर आया। बताया जाता है कि कुछ देर तक अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। आवाज महिला की ज्यादा थी। उसके बाद माहौल शांत हो गया। रात एक बजे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर पुलिस टीम वहां पहुंच गई।
Double Murder in Deoghar – स्थानीय लोगों की सूचना पर 15 मिनट में पहुंची पुलिस
कुछ अनहोनी की आशंका पर लोगों ने घर की दीवार पर छेद कर अंदर घुसने का प्रयास किया। छत के रास्ते से भी अंदर जाने की कोशिश की गई। लेकिन लोग इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए। बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घर सह दुकान के शटर को तोड़ा और अंदर घुसी। अंदर दोनों के शव खून से लथपथ पड़े हुए मिले। उनके सिर व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे।
Double Murdeer in Deoghar : छज्जे में छिपा बैठा था आरोपी
घर में प्रवेश करने के बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। कमरे में बक्सानुमा छज्जे के अंदर आरोपी नशेड़ी युवक छिपकर बैठा था। वहां से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद घर को अंदर से पूरी तरह से बंद कर दिया। उसने घटना को अंजाम देने के बाद कमरे के वेंटिलेटर को तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया था। जब उसे पता चला कि लोगों ने घर को चारों ओर से घेर लिया गया है तो वह अंदर ही छिपकर बैठ गया।
Double Murder in Deoghar – युवक को मार डालने पर उतारू थे लोग
आरोपी युवक को पकड़ने के बाद पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। लोग काफी आक्रोशित थे और वे उस युवक को मार देना चाहते थे। इस दौरान लोगों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस किसी तरह से आरोपित को पकड़कर थाना लाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप, कुंडा थाना के एसआइ संतन कुमार, एसआइ ओपी सिंह, कुमार अभिषेक, अनुप कुमार, अनिमानंद रौशन टोपनो, यशवंद सिंह, अविनाश कुमार, कपील, एएसआइ मनोज पासवान, रामानुज सिंह, एलबी पांडेय, मुकेश सिंह व अन्य मौके पर पहुंचे।
Double Murder in Deoghar – अंदर कैसे घुसा युवक, जांच कर रही पुलिस
आरोपी घर के अंदर कैसे घुसा इसकी पुलिस जांच कर रही है। कुछ लोगों का अनुमान है कि वह छत के रास्ते अंदर घुसा। कुछ का कहना था कि वह पहले से अंदर में घुसा हुआ था। वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने दरवाजा पर दस्तक देकर उसे खुलवाया और अंदर घुसने के बाद उसने चोरी करने का प्रयास किया। अंदर लगे मोटर के पास ऐसे निशान मिले जिससे लगता है कि मोटर चोरी करने का प्रयास किया गया। वहीं दुकान के गल्ले को भी खोलकर पैसा चोरी करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसने पहले अनुज की हत्या कर दी। बाद में पत्नी बचाने आई तो उसने उसे भी मार दिया।
Double Murder in Deoghar – घर के पास रखा था चोरी का मोटर
जिस घर में घटना को अंजाम दिया गया उसके पास ही खाली जगह में एक चोरी का मोटर रखा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रात पास के घर के भरत पंडित का मोटर चोरी हो गया था। वह उसी जगह पर रखा था। मोटर के पास मृतक का चप्पल भी था। ऐसे में अनुमान है कि भरत का मोटर चोरी करने के बाद मृतक के घर पर युवक चोरी करने की नीयत से गया और फिर नशे की हालत में पकड़े जाने के डर से उनकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि मोटर बाद में भरत वहां से उठाकर अपने घर ले गया था।
Double Murder in Deoghar – घर के आसपास रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
आसपास के लोगों का कहना था कि दंपति हर दिन रात को 7:00 से 7:30 बजे के बीच दुकान व घर के दरवाजा को अंदर से बंद कर लेते थे। उस घर में उनके अलावा और कोई नहीं रहता था। वहीं आसपास नशेडियों का जमावड़ा रहता था। इस कारण डर से वे दरवाजा नहीं खोलते थे। ऐसे में किस परिस्थिति में उन्होंने आधी रात के करीब दरवाजा खोल दिया ये जांच का विषय है। चूंकि मृतक के हाथ में चाबी है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने दरवाजा को खोला और उसके बाद ये घटना हुई। क्योंकि और किसी रास्ते से युवक के अंदर घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं। बताया जाता है कि युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या करने की बात कबूल कर ली है।
हत्या के कारणों की हो रही जांच
पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस घटना में उसके साथ और कोई तो शामिल नहीं था। वह घर के अंदर कब और कैसे घुसा। उसने दोनों ही हत्या क्यों कर दी। वह रड अपने साथ लेकर आया था या फिर वह उसे घर में ही मिल गया। पुलिस इन सब का जवाब आरोपित से पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। वहीं दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
ड्रग्स के नशे में युवक करते हैं अपराध
इस इलाके में नशेडियों व जुआरियों का अड्डा लगता था। रात होते ही ये लोग इस जगह के आसपास जुटने लगते थे। लोगों ने बताया कि इन युवकों को ड्रग्स लेने की आदत हो गई थी। नशे के कारण ये लोग चोरी, छिनतई भी करते थे। अक्सर ये लोग नशे की हालत में हंगामा करते थे। इस कारण आसपास के लोग काफी डरे सहमे रहते थे। मृतक दंपति इन नशेडियों का विरोध भी करता था। संभव है कि इस कारण इन युवकों के मन में उनके प्रति आक्रोश हो। इस कारण भी उनकी इतनी निर्मम हत्या कर दी गई। हालांकि ये विषय फिलहाल जांच का विषय है।
नशेड़ियों के खिलाफ की गई थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस को पहले सूचना भी दी गई थी लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व पास के एक दुकानदार के साथ इन ड्रग्स का सेवन करने वाले युवकों ने हाथापाई भी की थी। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी। पुलिस को सूचना भी दी गई थी। लेकिन बदमाश पकड़े नहीं गए थे। इस इलाके के लोगों को ऐसे युवकों ने नाक में दम कर रखा है। लोगों ने ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
READ ALSO: विश्व पुस्तक मेले में झारखंड की साहित्यकार विजय शर्मा की संपादित पुस्तक की प्री-लॉन्चिंग