Home » कौन है यह गंथर, जिसके नाम है 30 अरब की संपत्ति

कौन है यह गंथर, जिसके नाम है 30 अरब की संपत्ति

by The Photon News Desk
Richest Dog Gunther
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क। Richest Dog Gunther: आपने दुनिया के कई अमीर लोगों के किस्से सुने होंगे, जो आलीशान व लग्जरी लाइफ स्टाइल अपना जीवन बिताते है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुत्ते की कहानी बतायेंगे, जो अरबों रुपये का मालिक है। उसकी सेवा में नौकर चाकर लगे रहते थे। इसके साथ उसके आने वाली पीढ़ी के लिए करोड़ों रुपये पहले से ही जमा है।

Richest Dog Gunther – बाहमास में 6 अरब 86 करोड़ का है घर

दुनिया अमीर इंसानों को आलीशान लाइफ स्टाइल में टक्कर देने वाले कुत्ते का नाम गंथर सिक्स है। वह बाहमास में रहता है। यहां के आलीशान विला में कुत्ते की सेवा करने के लिए कई नौकर चाकर है। गंथर एक जर्मन शेफर्ड श्वान है। जिस बंगले में गंथर रहता है, उसकी कीमत 6 अरब 86 करोड़ रुपये है। यह बंगला पहले मडोना का था। इसके साथ गंथर के नाम कई कैरीबीयन द्वीप में कई बंगले और रिजार्ट है। वह सवारी बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार से करता है। इसके अलावा गंथर के नाम से एक फुटबॉल क्लब भी है।

Gunther- कई जगहों पर है बंगले

गंथर के नाम लगभग 30 अरब की संपत्ति है। इसके साथ कई जगहों पर बंगले और फुटबॉल क्लब भी है। गंथर की लाइफ स्टाइल काफी आलीशान, जो बड़े बड़े अमीरों को टक्कर देती है। ऐसे में सवाल उठता है कि, एक कुत्ता इतना ज्यादा अमीर कैसे बन गया। दरअसल इस कुत्ते के मालिक काउंटेस कैरलोटा लेबिनस्टेन है। जिसके रिश्तेदार व बेटा – बेटी नहीं होने के कारण उन्होंने सारी संपत्ति अपने कुत्ते के नाम कर दी। कुत्ते के नाम कम से कम 29 अरब दो करोड़ की सपंत्ती वे छोड़ इस दुनिया से गये है।

Gunther- संपत्ति की रक्षा के लिए बनी है ट्रस्ट

कुत्ते की संपत्ति की रक्षा के लिए उन्होंने एक ट्रस्ट का निर्माण भी किया है। जो कुत्ते की देखभाल के साथ संपत्ति पर नजर रखती है। कुत्ते की पीआर ने लकी काल्र्सन के अनुसार गंथर आलीशान डिनर करता है। इसके साथ दुनिया ट्रीप पर भी जाता है। इस कुत्ते के पैसे का नियंत्रण इटली के एक उद्यमी करते है।

Gunther- आलीशान जीवन पर बन रही फिल्म

गंथर के पैसे नजर रखने वाले ट्रस्ट का काम है कि गंथर का पैसा उसकी फैमली में ही रहे है। कुत्ते के आलीशान लाइफ स्टाइल पर एक फिल्म बन रही है। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आयेगी। इस फिल्म के कुत्ते के लग्जरी लाइफ स्टाइल को दर्शाया जायेगा। यह फिल्म नेटफिलिक्स पर आयेगी।

READ ALSO : कौन है ‘डॉली चायवाला’ जिसकी स्टाइल के मुरीद हुए बिल गेट्स, मिलकर बोले- वन चाय प्लीज

Related Articles