Home » अच्छी खबर: बीपीएससी ने 40000 प्रधान शिक्षकों की भर्ती निकाली, 11 मार्च से भरे जाएँगे आवेदन

अच्छी खबर: बीपीएससी ने 40000 प्रधान शिक्षकों की भर्ती निकाली, 11 मार्च से भरे जाएँगे आवेदन

by Rakesh Pandey
BPSC Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, पटना : नौकरी की तलाश कर रहे बिहार राज्य के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Recruitment) ने 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार के सरकारी, प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पदों पर भर्ती की जाने वाली है।

अगर आप भी शिक्षक के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए काफी सुनहरा अवसर इस भर्ती के अंतर्गत मिलने वाला है। बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक के 40,247 और प्रधानाध्यापक के 6,061 से अधिक पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाला है। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित समय के अनुसार आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

2 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन (BPSC Recruitment)

आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर दोनों श्रेणी के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। सचिव रविभूषण ने बताया कि दो अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी विज्ञापन से संबंधित सूचना, विवरणी सहित सभी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट के संपर्क में रहें। आवेदन से पहले वेबसाइट पर दर्ज विस्तृत दिशा-निर्देश का अध्ययन कर लें। त्रुटि में सुधार के लिए अवसर प्रदान नहीं किए जाएंगे। दोनों श्रेणी में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

ये शिक्षक परीक्षा में नहीं हो सकते शामिल

पहले पार्ट में सामान्य अध्ययन और दूसरे में डीएलएड सबजेक्ट की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में कुल 150 अंक होंगे। इसके लिए शिक्षकों को कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग की ओर आयोजित इस परीक्षा में कोई भी शिक्षक भाग ले सकता है। बस उसके पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में न्यूनतम आठ सालों का शिक्षण अनुभव हो।

साथ ही एक अगस्त 2024 तक उसकी आयु 58 साल से कम हो। वहीं, अनुशासनिक कार्रवाई वाले शिक्षक ये परीक्षा नहीं दे सकते। साथ ही वो शिक्षक भी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते, जो प्रमोशन पा चुके हैं।

कितनी सैलरी है, कैसा पेपर होगा?

प्रधान शिक्षकों की प्रारंभिक वेतन 30,500 रुपए होगी। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जा सकता है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा। इंटरव्यू नहीं होगा। प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा होगा। पहले और दूसरे भाग में 75-75 सवाल होंगे। पूरा पेपर करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। लिखित परीक्षा में प्राथमिक गणित एवं मानसिक योग्यता, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खबरों के सवाल, भूगोल और भारतीय राजनीति से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

READ ALSO: वर्कर्स कॉलेज में क्लास की छत का छज्जा गिरा, बाल बाल बचे विद्यार्थी और शिक्षक

Related Articles