Home » TATANAGAR : 1400 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या रवाना हुई ‘आस्था स्पेशल’

TATANAGAR : 1400 श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या रवाना हुई ‘आस्था स्पेशल’

by Rakesh Pandey
JAMSHEDPUR, TRAIN
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

JAMSHEDPUR. 1400 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर सोमवार 04 मार्च 2024 की सुबह 11.50 बजे Tatanagar प्लेटफॉर्म नंबर एक से आस्था स्पेशल रवाना हुई. भारी उत्साह व श्रद्धामय माहौल में सांसद विद्युत वरण महतो ने अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए यहां से श्रद्धालुओं को रवाना किया. यह ट्रेन मंगलवार की सुबह 3.20 बजे अयोध्या पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 24 कोच लगाये गये हैं.

Tatanagar स्टेशन के  प्लेटफॉर्म पर एक पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल, स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार के अलावा मीरा मुंडा, दिनेशानंद गोस्वामी व दूसरे भाजपा नेता मौजूद थे. रेलवे व भाजपा नेताओं ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया. इस मौके पर सांसद ने लोगों को संबोधित भी किया.

 

Tatanagar Train with crowd

Tatanagar Train with crowd

आस्था स्पेशल ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, बरकाकाना, राजा बेड़ा, होकर गोमो मुगलसराय के रास्ते बनारस होते हुए अयोध्या के दर्शननगर तक जायेगी. अयोध्या में श्रद्धालुओं को राम मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद यह ट्रेन Tatanagar के लिए प्रस्थान कर जाएगी. भाजपा की ओर से श्रद्धालुओं का आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात के साथ पंजीयन किया गया था. अयोध्या जाने वाले सभी यात्रियों को परिचय पत्र भी दिया गया है.

 

Tatanagar

Crowd

 

आस्था स्पेशल का संयोजक आईआरसीटीसी की ओर से किया जा रहा है. यह टाटानगर से रवाना होने वाली दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन है. इसमें कोल्हान के तीन जिलों के लोग तीर्थयात्रा पर गये हैं.

 

 

READ ALSO:

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Related Articles