Home » संजय राउत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बीजेपी को बताया मानसिक बीमारी का मरीज

संजय राउत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बीजेपी को बताया मानसिक बीमारी का मरीज

by Rakesh Pandey
Sanjay Raut
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sanjay Raut: उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ झूठी कहानियां फैला रही है। इतना ही नहीं, गांधी की शक्ति वाली टिप्पणी को लेकर लगातार उन पर निशाना साध रही है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को मानसिक बीमारी का मरीज बताया है।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोकटोक’ में राउत ने कहा कि मुंबई में अपनी रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महज मुखौटा हैं और विपक्ष को इसके पीछे की ‘शक्ति’ से लड़ना होगा। उन्होंने दावा किया कि इस झूठे प्रचार तंत्र के पीछे भी एक शक्ति है।

इसके साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा मानसिक बीमारी का मरीज बन गई है। राउत ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि जिस अस्पताल की आय मरीजों से होती है, उसे चुनावी बॉन्ड क्यों खरीदना चाहिए।

केजरीवाल को लेकर भी पीएम पर निशाना (Sanjay Raut)

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, “इंडिया गठबंधन दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को एक विरोध रैली का आयोजन कर रहा है। हम सभी उस रैली में शामिल होंगे। पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल से डरते हैं। अब, अरविंद केजरीवाल अधिक खतरनाक हो गए हैं। चूंकि वे अब जेल से काम करेंगे, इसलिए, लोग उनकी बात सुनेंगे और उनके समर्थन में आएंगे। यहां तक कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी, जो नेता जेल गए, वे मजबूत होकर उभरे थे”।

कंगना रनौत और अरुण गोविल की उम्मीदवारी

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कल यानी रविवार को उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है, जबकि यूपी की मेरठ सीट से अरुण गोविल को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने इस बार पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है।

बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद जबकि गाजियाबाद सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को टिकट दिया है। जनरल वीके सिंह ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

READ ALSO: टीसीएस का लगातार गिर रहा मार्केट कैप, देश की इन बड़ी कंपनियों का क्या है हाल, जानिए

Related Articles