Home » रिमांड खत्म होने के बाद 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल

रिमांड खत्म होने के बाद 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल

by Rakesh Pandey
Delhi CM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Delhi CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उनकी ED रिमांड खत्म हुई थी। ED ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी।

इसको कोर्ट ने मंजूर कर लिया। ED ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी को गुमराह करने की कोशिश करते रहे हैं। केस में उनकी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। सुनवाई के दौरान कोर्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

28 मार्च को कोर्ट ने बढ़ाई थी ED की रिमांड

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च को सीएम केजरीवाल की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। बता दें कि 21 मार्च को ED ने दिल्ली सीएम को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ED ने उन्हें 22 मार्च को अदालत में पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की कस्टडी में जेल भेज दिया था।

सहयोग नहीं कर रहे थे केजरीवाल (Delhi CM)

बता दें, ED की ओर से कोर्ट में पेश हुए एएसजी (ASG) एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें कुछ मालूम नहीं। वे निरंतर जांच को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। ये सब बताने का मकसद ये है कि हम भविष्य में भी केजरीवाल की हिरासत की मांग कर सकें।

जेल में ये किताबें पढ़ना चाहते हैं दिल्ली सीएम

सीएम केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से ईडी की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत के दौरान तीन किताबें पढ़ने की अनुमति मांगी है। दिल्ली सीएम ने जिन तीन किताबों को पढ़ने की अनुमति मांगी है, उनमें भगवद्गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की ‘हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइड’ शामिल है।

इस जेल में रहेंगे दिल्ली सीएम?

ईडी केजरीवाल को कोर्ट से सीधे तिहाड़ जेल लेकर गई। वह जेल नंबर 3, 5, 8 में से किसी एक में रखे जा सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि अभी तक आबकारी से जुड़े नेताओं को एक जेल में रखने के बजाय अलग-अलग जेलों में रखे जाने का चलन रहा है। अभी जेल मुख्यालय में डीजी, डीआईजी, एआइजी सभी मौजूद हैं।

READ ALSO: चीन ने फिर की गुस्ताखी, अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदले

Related Articles